गांव में कौन सा दुकान खोले
गांव में कौन सा दुकान खोले
आज का समय काफ़ी तेजी से प्रगति कर रहा है पहले हम शहर में अधिक उन्नति मानते थे परन्तु आज के समय सब बदलता जा रहा है शहर की तुलना में गावों में भी सभी सुख सुविधाएं पैदा हो रही है यहां पर भी अब बिजली काफ़ी समय तक रह रही है लोग डिश लगवा रहे है नये नये फ्रिज वाशिंग मशीन भी खरीद रहे है|
इन सभी प्रगति से कई सारे बिज़नेस शॉप विकसित हो रही है जो एक रोजगार को तो जन्म दे रही है यदि आप भी करोना के बाद से गांव में है अच्छी स्कील जानते है किसी क्षेत्र की तो आप गांव में रहकर भी अच्छी इनकम कर सकते है गांव में कौन सा दुकान खोले तो आज के लेख में आपको जानकारी दे रहे है तो बिना किसी देरी के जानते है|
Table of Contents
------------------------------
1- फ्रिज की दुकान
2- मोबाइल की दुकान
3- नमकीन की दुकान
4- परचून की दुकान
5- फूल की दुकान
6- पिज़्ज़ा की दुकान
7- चाय की दुकान
8- यूनिसेक्स सलून की दुकान
9- इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग दुकान
10- हार्डवेयर की शॉप
FAQ
CONCLUSION
1- फ्रिज की दुकान
आज के समय में हमें हमारे खाने पीने के सामानो को ख़राब होने से बचाना है तो फ्रिज चाहिए ही चाहिए आज बिजली अच्छी आ रही है तो गांव में कई सारे बिजली उपकरण लोग खरीद रहे है फ्रिज भी एक है|आपको यदि अच्छी समझ है स्कील है अनुभव है तो आप एक फ्रिज दुकान किराये पर खोल सकते है आपको कुछ नहीं करना है|
एक पुराना फ्रिज लें लें किसी कबाड़ी शॉप से दुकान के बाहर रख दे इसके आलावा फ्रिज मरम्मत का सामान खरीद लें 10000/- में सभी कुछ आ जायेगा|गांव में अभी हर कोई फ्रिज ठीक नहीं कर रहा है आप पुराने होते जायेगे वैसे वैसे लोग आपको जानने लगेंगे और मरम्मत कार्य बढ़ेगा|इसके आलावा आप फ्रिज के नये सामान को भी रख सकते है जो काफ़ी डिमांड में रहता है|
2- मोबाइल की दुकान
आज मोबाइल हर किसी के घर में है हर सदस्य के पास अब गांव भी पीछे नहीं है आप मोबाइल की दुकान खोल सकते है मरम्मत की मोबाइल में कई सारे कार्य होते है जिनको आप ठीक कर सकते है इसके आलावा आप चाहे तो नये मोबाइल भी रख सकते है साथ के साथ मरम्मत दोनों कार्य होते रहेगा अगर आपके पास अधिक पूंजी नहीं है तो केवल मरम्मत कार्य को करें अच्छा मार्जन है|
3- नमकीन की दुकान
आज के समय में नमकीन हर किसी को पसंद है आप नमकीन का दुकान भी खोल सकते है कई तरह की वैरायटी की नमकीन रखे हर समय 12 महीने डिमांड रहती है अन्य ब्रांड की नमकीन भी रख सकते है|
4- परचून की दुकान
आज के समय में रोजमर्रा में हमें कुछ ना कुछ सामान घर के लिए चाहिए ही होता है आप इसके विकल्प के रूप में परचून की दुकान भी खोल सकते है हर समय चलने वाला है आप कम पढ़े लिखें है तो बजी अच्छा ऑप्शन है|
5- फूल की दुकान
फल हर मौसम में चलता है और हर किसी को चाहिए होता है आप गांव में ये फल की दुकान को खोल सकते है अगर बात करें तो आप एक स्थान पर खड़े होकर फल बेच सकते है अगर संभव है तो घूम घूमकर रेडी से बेचे अच्छा मुनाफा होता है|
6- पिज़्ज़ा की दुकान
आज के समय में गावों में भी पिज़्ज़ा के ट्रेंड चल गया है शहरो में आज भी पिज़्ज़ा मिल रहा है परन्तु कीमतें अधिक होती है आपको अच्छा ज्ञान है तो आप गांव में पिज़्ज़ा दुकान खोल सकते है आप 70/- रूपए में पिज़्ज़ा दे लोग काफ़ी आएंगे और किसी भी दुकान भी नहीं चाहिए आप रेडी पर शुरुआत करें समय के साथ सफलता मिले तो आप एक अच्छी सस्ती किराये की दुकान लें किराये की|
7- चाय की दुकान
चाय वैसे तो आज हर जगह उपलब्ध हो जाती है चाय की दुकान आप गांव में भी खोल सकते है आप कोई छोटा सा खोखा लें लें और अच्छी चाय ग्राहकों को दे आपकी दुकान चल निकलेगी|चाय की दुकान से आप 15000/- से 20000/- रुपये अच्छा कमा सकते है|
8- यूनिसेक्स सलून की दुकान
आज शहरो में एक सलून होता है जहा पर महिला पुरुष बाल या अन्य सलून संबधित कार्य करवा सकते है आज समय बदल रहा है आप गांव में भी ये सलून खोल सकते है मैंने अपने गाव में भी देखा काफ़ी सल्लों हो गए है आप आसानी से एक कम किराये की दुकान खोल सकते है|
9- इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग शॉप
बिजली मरम्मत कार्य आज काफ़ी गावों में बढ़ चुके है जब से बिजली अच्छी आ रही है कूलर फ्रिज, गीजर आदि खूब बिक रहे है अगर आपको अच्छा अनुभव है तो आप एक कम किराये की दुकान लेकर एक इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग शॉप खोल सकते है गर्मियों में पंखो का काम बढ़ जाता है महीने के 20000/- कमा सकते है|
10- हार्डवेयर की शॉप
गावों में में भी तरक्की हो रही है मकान खूब बन रहे है अगर आप एक ऐसा बिज़नेस तलाश रहे है तो एक हार्डवेयर शॉप खोल सकते है ये काफ़ी चलता है और अच्छा मार्जन भी देता है|
FAQ-
प्रश्न 1- गांव में सबसे अच्छा बिज़नेस कौन सा है?
उत्तर-मोबाइल रिपेयरिंग का दुकान अच्छा है हर किसी के पास आज मोबाइल है मरम्मत लाजमी है|
प्रश्न 2- कम लागत में अच्छी दुकान कौन सी खोल सकते है?
उत्तर- चाय की दुकान कम लागत में अच्छा है|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि गांव में कौन सा दुकान खोले जिसमे काफ़ी सारे तरीको को बताया है वैसे तो सभी अच्छे है आप अपनी पसंद का चुन सकते है और पूंजी नहीं है तो भी कई सारे है तो पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment