क्या हम लो वोल्टेज पर एसी चला सकते है

 क्या हम लो वोल्टेज पर एसी चला सकते है

अगर बात करें तो एसी के सही संचालन बेहतरी के लिए आवशयक है कि एसी को सही से वोल्टेज मिले तो आखिर सही वोल्टेज क्या चाहिए आमतौर से 220 वोल्टेज उत्तम मानी जाती है|अक्सर हमारे देश में विद्युत् का उतार चढ़ाव रहता है कभी वोल्टेज कम होती है




कभी अचानक से अधिक हो जाती है इसी एसी कंप्रेसर ख़राब हो सकता है, पीसीबी व अन्य तरह समस्या आ सकती है तो कई लोग सवाल पूछते है कि क्या हम लो वोल्टेज पर एसी चला सकते है अगर कहु चला सकते है तो मेरा उत्तर होगा नहीं इससे तो आपको आज के लेख में इसी के बारे में बता रहे है तो बिना किसी देरी के जानते है|

    Table of Contents 
  --------------------------------

1- कंप्रेसर वाइंडिंग जलने का खतरा

2- पीसीबी ख़राब हो सकती है

3- कैपेसिटर ख़राब हो सकता है

4- स्टेबलाइज़र ख़राब हो सकता है

FAQ

CONCLUSION


1- कंप्रेसर वाइंडिंग जलने का खतरा

अगर बात करें तो एसी में कंप्रेसर एक बड़ा पार्ट व मुख्य भी होता है ये गैस को पूरे सिस्टम में पंहुचाता है जिससे कूलिंग प्राप्त होती है रूम ठंडा होता है|कभी कभी वोल्टेज कम होने पर कंप्रेसर गर्म अधिक होने लगता है वे ट्रिप करता है लगातार कूलिंग कम हो जाती है ये समस्या उसको खराबी की तरफ लें जाती है आप ऐसे में बंद कर दे एसी को तुरंत|संभव हो तो आप अच्छे मैकेनिक से सलाह लें|



2- पीसीबी ख़राब हो सकती है


आजकल के एसी में सही कार्य एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के द्वारा पूरे हो रहे है जिसे पीसीबी कहा जाता है कभी कभी वोल्टेज की समस्या के ये इसके अंदर की रिले या अन्य diode ख़राब हो जाता है ऐसे में एसी की गति रुक जाती है अगर आपके एसी में स्टार्ट की समस्या हो रही है तो एसी की की जांच अच्छे कुशल मैकेनिक से करवाये जल्दबाजी में किसी भी कंपोनट्स को ना हाथ लगाए करंट लग सकता है|

3- कैपेसिटर ख़राब हो सकता है

एसी में कैपेसिटर लोड को काम करता है कंप्रेसर के कभी कभी वोल्टेज की समस्या भी इसको ख़राब कर देती है जल जाता है|मेरा सुझाव है आप एक अच्छी कंपनी का कैपेसिटर लगवाएं यदि ख़राब होता है|कई बार लोकल कैपेसिटर लगाने पर ये कंप्रेसर को भी ख़राब कर देता है|

4- स्टेबलाइज़र ख़राब हो सकता है


वैसे तो स्टेबलाइज़र का कार्य वोल्टेज को एक समान रखना होता है ताकि एसी सही से कार्य करें परन्तु वोल्टेज अधिक समस्या कर रही है तो स्टेबलाइज़र भी ख़राब हो जाते है तो ऐसे में एसी को तुरंत बंद करें और अच्छे कुशल मैकेनिक से जांच करवाये|


FAQ-


प्रशन 1- एसी ख़राब होने के कारण?

उत्तर- वोल्टेज का उतार चढ़ाव होना, बार बार एसी को बंद चालू करना|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको क्या हम लो वोल्टेज पर एसी चला सकते है तो आप एसी को ना ही चलाये ख़राब हो सकता है आप पहला कार्य करें एसी बंद करके अच्छे एसी मैकेनिक को बुलाये या कंपनी को कॉल करें सूचना दे अगर पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.