लोग पैसे के पीछे क्यों भागते हैं?
लोग पैसे के पीछे क्यों भागते हैं?
हम सब जानते है और सुना भी है हमेशा से बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रूपया सही कथन है अगर बात करें तो दिन के कार्यों के हेतु बच्चे कि पढ़ाई के धन चाहिए और भविष्य में कभी भी ज़रूरत धन ही पूरा करता है|
वैसे तो धन सबको चाहिए परन्तु कुछ लोग अभी भी इस बात के कई सारे कारण जानना चाहते है लोग पैसे के पीछे क्यों भागते है तो बिना किसी देरी के जानते है|
Table of Contents
------------------------------
1- आकस्मिक कंडीशन के समय ज़रूरत पूरी होना
2- मनचाहा घूमना
3- भविष्य को सिक्योर करना
4- बच्चो को अच्छी शिक्षा के लिए
5- दैनिक आवशयक्ताओ को पूरा करने हेतु
FAQ
CONCLUSION
1- आकस्मिक कंडीशन के समय ज़रूरत पूरी होना
धन हमेशा एक ऐसे समय काम अधिक माना जाता है जब हमें सबसे अधिक ज़रूरत हो वे समय आकस्मिक है कोई इंसान बीमार है उस समय धन ही दिखता है जिससे उसका अच्छा उपचार हो जाता है हर किसी को चाहिए कि धन का कुछ हिस्सा या अन्य रूप में इन्शुरन्स के रूप में बचाये|
2- मनचाहा घूमना
आपके पास यदिखूब धन है तो आप किसी भी समय कही भी किसी भी स्थान पर आसानी से घूमने जा सकते है अकेले मित्र या अन्य लोगो के साथ|ये आपकी हर इच्छा को पूरा कर देता है|
3- भविष्य को सिक्योर करना
पैसा का असली इस्तेमाल हमेशा भविष्य को सिक्योर करने के लिए किया जाता है हर किसी को चाहिए धन में से much हिस्सा निवेश करें सेव करें ताकि वे आपके भविष्य में आपको लाभ दे|
4- बच्चो को अच्छी शिक्षा के लिए
आज के समय में हर एक माता पिता का सपना होता है उनका बच्चा अच्छे से पढ़ाई कर सके अच्छे से कॉलेज में प्रवेश लें और शिक्षा के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करें परन्तु धन ना होने पर वंचित रह जाता है|धन के होने पर वे किसी भी शिक्षा इंस्टिट्यूट में आसानी से या देश विदेश में भेज सकते है जिससे बच्चे काबिल बनकर आते है और देश का नाम रोशन करते है|
5- दैनिक आवशयक्ताओ को पूरा करने हेतु
धन हमारी हर तरह की दैनिक ज़रूरतो को पूरा करने में मदद करता है खाने पीने से लेकर शॉपिंग कई तरह से क्यूंकि कुछ खर्चे रोजमर्रा के होते है|
FAQ
प्रश्न 1- धन की बचत कैसे करें?
उत्तर- प्रॉपर्टी में करें निवेश, बचत खाता खोले, शेयर में निवेश करें आदि|
प्रश्न 2- बच्चे पैसे क्यों मांगते है?
उत्तर- बच्चे खाने पीने के लिए झूला झूलने के मांगते है पैसे|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि लोग पैसे के पीछे क्यों भागते है तो काफ़ी सारे पॉइंट बताये गए है सबसे मूलभूत ज़रूरत पैसा ही है ये रोजमर्रा के लिए चाहिए आकस्मिक ज़रूरत के समय किसी के लिए एक वरदान साबित हो सकता है तो अगर लेख सच में अच्छा लगा हो तो शेयर करें|
Post a Comment