मेरा बच्चा स्कूल में फोकस क्यों नहीं कर रहा है?
मेरा बच्चा स्कूल में फोकस क्यों नहीं कर रहा है?
आज के समय में काफ़ी सारी चीज़े स्टूडेंट को पढ़ाई करने से प्रभावित करती है मन नहीं लगता है जिसमे से मोबाइल सोशल मीडिया एक है अगर बात करें तो काफ़ी सारे माता पिता बच्चो की इस आदत से परेशान है|
जिससे उनका ज़्यादा समय इन चीज़ो में रहता है पढ़ाई में ना के बराबर|यदि आपको कुछ चीज़े जाननी है तो ये लेख पूरी मदद करेगा मेरा बच्चा स्कूल में फोकस क्यों नहीं कर रहा है ये लेख बिना किसी देरी के शुरुआत करते है|
1- कक्षा में पीछे बैठना
अधिकतर बच्चे टीचर से डरते है वे कुछ प्रश्न ना पूछ लें जिसका उत्तर वे ना दे पाए तो इस वजह से वे कक्षा के अंतिम बेंच पर बैठते है जिस कारण से टीचर की बताई जानकारी उनको ठीक से समझ नहीं आती है|
इन्हे भी पढ़े- परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें
2- पढ़ाई को बोझ समझना
बच्चो का पढ़ाई में फोकस ना लगने का मुख्य पढ़ाई को बोझ रूप में लेना कारण कुछ कठिन विषय समझ ना आना वे कठिन विषय को संभव हो तो सुबह के समय पढ़ाई करें और साथ ही विषय के नोट्स बनाकर पढ़ाई करें जिससे आपको जल्दी याद होगा फोकस भी अच्छा रहेगा|
3- पेरेंट्स का डर
पढ़ाई में बच्चो का फोकस ना लगने का कारण कही ना कही पेरेंट्स का डर भी होता है अधिकतर परेंट्स बच्चो को ये कहते है एग्जाम में टॉप आना है आपको कई तरह की बाते जिस वजह से बच्चो का पढ़ाई पर से फोकस ना रहकर डर में निकल जाता है|
4- अच्छे मित्र बनाना
जीवन में हर किसी के मित्र होते है अगर बात करें तो अच्छे मित्र आपको अच्छी सलाह और आगे बढ़ने में मदद करते है मनोबल बढ़ाते है यदि आप कमजोर है तो अच्छे मित्र आपकी पढ़ाई में मदद करते है|वही कुछ मित्र ऐसे होते है जो पढ़ाई में नहीं होते है खेल कूद में रहते है आपको ऐसे मित्रो से दूर रहना चाहिए इससे भी फोकस कम होता है|
FAQ-
प्रश्न 1- परीक्षा के समय पढ़ाई कैसे करें?
उत्तर- परीक्षा के दौरान नोट्स से पढ़ाई करें, नकारात्मक विचार से दूर रहे, देर रात पढ़ाई ना करें जल्दी उठकर पढ़ाई को करें|
प्रश्न 2- देर रात पढ़ाई मे कैसे करें?
उत्तर- पढ़ाई आपको रात मे देर तक नहीं करना चाहिए संभव हो 11 बजे तक पढ़ाई ठीक है|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि मेरा बच्चा स्कूल में फोकस क्यों नहीं कर रहा है तो काफ़ी सारे पॉइंट्स बताये है इनको आपको लम्बे समय तक फॉलो करना है अगर पसंद आया हो तो लेख ज़्यादा शेयर करें|
Post a Comment