मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फ्रिज मर रहा है?

 मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फ्रिज मर रहा है?


फ्रिज आज के समय मे मुख्य घरेलू उपकरण बन गया है वैसे ये हमारे खाने पीने के सामानो को ख़राब होने से बचाता है जब फ्रिज नया नया होता है तो वे बिना किसी समस्या से दूर होता है परन्तु समय बीतने के फलस्वरुप उसमे गैस लीकेज, गैस चोकिंग और कंप्रेसर पंपिंग डाउन होने की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है|




ये सभी फ्रिज मरने के कारण है फ्रिज मरने का अर्थ यहां उसमे आने वाली खराबी का संकेत है बस यदि आपको भी जानना है या मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फ्रिज मर रहा है तो आज का लेख इसी के बारे मे आपको अच्छी जानकारी देने वाला है आप लेख को अंत तक पढ़े जिससे बिना किसी देरी के लेख को शुरू करते है|


      Table of Contents
  ----------------------------------

1- फ्रिज मे ठंडक ना होना 

2-फ्रिज गैस चोकिंग होना

3- कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना

4- बार बार गैस लीकेज होना

5- फ्रिज मे जंग लगना

6- फ्रिज मे आवाज आना

FAQ

CONCLUSION 


1- फ्रिज मे ठंडक ना होना?

फ्रिज मे कूलिंग होना ही फ्रिज का मुख्य उद्देश्य है परन्तु हर समय कूलिंग होना ये संभव नहीं है अगर बात करें तो ठंडक फ्रिज मे ना होना आम समस्या है|ये कही ना कही गैस लीकेज कारण होता है अन्य कारण भी होते है जैसे गैस चोकिंग, कंप्रेसर खराबी आदि|

2- फ्रिज गैस चोकिंग होना


गैस मे गैस चोकिंग ये गैस प्रवाह ठीक ना होने के अंदर शामिल होता है आमतौर से गैस चोकिंग से कूलिंग प्रभावित होती है किसी जगह बर्फ जमती है किसी पर नहीं अगर कारण को समझे तो ये गैस चोकिंग फ्रिज को सर्दी मे बंद करने से होती है|

साथ फ्रिज मे मरम्मत कार्य के दौरान फ्रीज़र से आयल साफ ना करना व फ़िल्टर और कैपिलरी ट्यूब की सफाई ना करना शामिल है यदि आप चाहते है गैस चोकिंग ना हो तो फ्रिज को बंद ना करें लम्बे समय के लिए और फ्रिज को सीधे लेकर शिफ्ट करें उल्टा ना लें जाये इससे कंप्रेसर का आयल पाइपलाइन मे प्रवेश कर सकता है|

3- कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना?


फ्रिज मे कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता है है ये प्रेशर उत्पन्न करता है व गैस को फ्रिज के समस्त भागो मे पहुंचाने का कार्य भी करता है आमतौर से फ्रिज के कंप्रेसर का कंप्रेसर 500 psi होना चाहिए परन्तु पुराने होने के कारण ये प्रेशर घट जाता है 200 psi रह जाता है|जिससे ये गैस को सभी भागो मे नहीं पंहुचा पता है इसका समाधान एक है बदलाव|



4- बार बार गैस लीकेज होना

फ्रिज मे गैस लीकेज आम समस्या है परन्तु बार बार फ्रिज मे लीकेज हो रही है तो कही ना कही बारीक़ लीकेज हो रही है जो पकड़ मे नहीं आ रही है|आपको चाहिए कंपनी से किसी अच्छे कुशल मैकेनिक को बुलाये जो लीकेज की सही से जांच करें व गैस फिर से चार्ज करें ऐसा करके बार बार लीकेज को दूर किया जा सकता है|

5- फ्रिज मे जंग लगना

फ्रिज लोहे का बॉडी का बना होता है जिससे कही ना कही फ्रिज मे पानी के संपर्क मे आने के कारण कई स्थानों पर जंग की समस्या आने लगती है आपको फ्रिज के पीछे पानी जा रहा है ट्रे मे चैक करिये और फ्रिज नमी वाले स्थान से हटाए तुरंत कई बार लोग स्थान ना होने बचाने के चककर मे गलत स्थान पर रख देते है जहा पानी हो|

6- कंप्रेसर मे आवाज आना


कंप्रेसर मैकेनिकल सिस्टम पर कार्य करता है जिससे आवाज आना आम बात है परन्तु ये समस्या आवाज की तब बढ़ जाती है जब वे पुराना हो जाता है या अन्य पार्ट्स घिसने लगते है|

FAQ-



प्रश्न 1- फ्रिज मे कूलिंग ना आने के कारण बताये?

उत्तर- फ्रिज मे कूलिंग ना आना गैस लीकेज हो सकती है अन्य कारण गैस चोकिंग, वोल्टेज ठीक ना आना, कंप्रेसर समस्या आदि |

प्रश्न 2- फ्रिज मे गैस चोकिंग के कारण?

उत्तर- सर्दियों मे फ्रिज बंद करके रखना, फ्रिज को उल्टा शिफ्ट करना शामिल है|

CONCLUSION---


आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा फ्रिज मर रहा है काफ़ी सारे पॉइंट्स बताये है आपके फ्रिज को सही वोल्टेज चाहिए तो आप स्टेबलाइज़र लगाए, फ्रिज को हवादार स्थान पर रखे आदि अगर लेख पसंद आया हो तो इसको शेयर अवशय करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.