पढ़ाई करते हुए भी मुझे कम अंक क्यों मिलते हैं?
पढ़ाई करते हुए भी मुझे कम अंक क्यों मिलते हैं?
आज के समय मे स्टूडेंट पढ़ाई को लेकर चिंतित रहते है उनके अच्छे अंक कैसे आएंगे और भविष्य कैसा होगा वैसे आज सोशल मीडिया के दौर मे स्टूडेंट स्टडी को कम इन सबका इस्तेमाल ज़्यादा करने लगे है कुछ स्टूडेंट अच्छे अंक प्राप्त कर लेते है परन्तु कुछ नहीं कर पाते है|
अगर आपके पढ़ाई करते हुए भी कम अंक आ रहे है तो तो आज के लेख को पूरा पढ़े जिसमे पढ़ाई करते हुए भी मुझे कम अंक क्यों मिलते है सीखने को मिलेगा तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- टाइम टेबल ना बनाना
अगर आपके कम अंक पढ़ाई मे आ रहे है तो एक अच्छा टाइम टेबल बना लें और उस टाइम टेबल मे सुबह का समय स्टडी मे अधिक दे दोपहर स्टडी ना करें और देर रास्ते पढ़ाई करने से संभव हो बचे एक बात तय है सभी स्टूडेंट एक जैसे होते है व समय भी 24 घंटे सभी को मिलते है चाहे व टॉपर स्टूडेंट को या फिर एक एवरेज स्टूडेंट हाँ टॉपर सही टाइम टेबल पालन करते है|
2- नोट्स ना तैयार करना
आपकी स्टडी मे नोट्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते तो है ही साथ ही आपको नोट्स कम समय मे अच्छी स्टडी तैयारी करवा देते है तो आपको नोट्स एग्जाम के 3 महीने पूर्व ही बना लेने चाहिए इसके आलावा अपने विषय के नोट्स बने बनाये भी बाजार मे मिल सकते है संभव हो खुद तैयार करे इससे आपको जल्दी याद हो जायेगा|
3- देर रात स्टडी करना
शरीर को आप जितना अच्छा रखेगा आपको लाभ मिलेगा इसलिए आपको स्टडी देर रात तक नहीं करनी चाहिए संभव हो तो 11 बजे तक स्टडी करें और अगले दिन सुबह जल्दी उठे व पढ़ाई को करें इससे नींद पूरी हो जाएगी|
4- ज़्यादा मोबाइल चलाना
आज के समय मोबाइल हमारी ज़रूरत बन गया है हम किसी भी जानकारी को पल भर मे हासिल कर लेते है इंटरनेट मोबाइल से आपको ज़्यादा मोबाइल नहीं चलाना चाहिए स्टडी पर फोकस ज़्यादा करें|
5- अच्छे मित्र ना बनाना
अच्छे मित्र आपको पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करते है और आप भविष्य मे आगे बढ़ते है आप अच्छे पढ़ने वाले मित्रो को बनाये|
6- खेल कूद ज़्यादा खेलना
हर चीज ज़रूरी है अगर आप स्टूडेंट है तो आपको पढ़ाई के साथ कुछ खेलकूद भी खेलना चाहिए परन्तु ज़्यादा खेलना अच्छा नहीं है|
7- लगातार स्टडी करना
पढ़ाई मे जो बच्चे टॉप करते है तो लगातार स्टडी नहीं करते है पढ़ाई करने के 1 घंटे के उपरांत कुछ ब्रेक लें लेना चाहिए कक्यूंकि ऐसा माना जाता है आप लगातार स्टडी करते है तो आप भूलने लगते है|
FAQ-
प्रश्न 1- पढ़ाई कैसे करें?
उत्तर- पढ़ाई को आप करें तो लिखकर याद करें|
प्रश्न 2- टॉपर स्टूडेंट कैसे बने?
उत्तर- पढ़ाई का सिलेबस देखना, ब्रेक लेकर पढ़ाई करना आदि|
CONCLUSION-
आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि पढ़ाई करते हुए भी मुझे कम अंक क्यों मिलते है आपको काफ़ी सारे पॉइंट्स बताये है अगर पसंद आये तो शेयर करें और पढ़ाई का टाइम टेबल बना लें कमजोर विषय को पहले तैयार करें कठिन को उसके उपरांत तैयार करें इससे मनोबल बढ़ जाता है और स्टडी मे बेहतर लगने लगता है|
Post a Comment