पैसा नहीं होता तो क्या होता?
पैसा नहीं होता तो क्या होता?
आज के समय में धन हमारी सभी ज़रूरतो को बड़ी आसानी से पूरा कर देता है हम कुछ भी खा घूम सकते है और बहुत सारे काम भी परन्तु कभी आपने ये सोचा है यदि धन नहीं होता तो कैसी जिंदगी होती|
हम किन किन चीज़ो से वंचित रह जाते है तो यदि आपको जानकारी पानी है तो पैसा नहीं होता तो क्या होता आज के लेख को पूरा अंत तक पढ़ना चाहिए जिससे आप सही जानकारी हासिल कर पाए तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|
Table of Contents
---------------------------------
1- शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते
2- जॉब नहीं कर पाते
3- विदेश यात्रा नहीं कर पाते
4- शॉपिंग नहीं कर पाते
5- मनचाहा रेस्टॉरेंट में ना जा पाते
FAQ
CONCLUSION
1- शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते
आज के समय में शिक्षा हमारी लिए अति महत्वपूर्ण है अगर बात करें आपको अच्छी उच्च शिक्षा प्राप्त करनी है कही विदेश या अन्य स्थान पर जाकर तो धन चाहिए होगा यदि धन नहीं होगा तो शिक्षा प्राप्त करना आज के समय में मुश्किल है|
2- जॉब नहीं कर पाते
जॉब की बात करें तो लोग इससे अपना जीवन यापन करते है आपके परिवार को चलाते है पैसा नहीं होता तो लोग जॉब को भी नहीं कर पाते क्यूंकि जॉब से ही धन मिलता है|
3- विदेश यात्रा नहीं कर पाते
आपको किसी भी स्थान पर घूमने जाने का मन होता है तो तुरंत टिकट बुक करते है घूमने चले जाते है हवाई जहाज या रेलवे यात्रा अगर आपके पास धन नहीं होगा तो आप इन सब चीज़ो को हासिल नहीं कर पाएंगे तो धन अत्यंत ही ज़रूरी है|
4- शॉपिंग नहीं कर पाते
शॉपिंग हम सब करते ही है माल में जाकर या किसी भी दुकान पर जाकर अगर पैसा है तो संभव है यदि आपके पास धन नहीं है तो शॉपिंग करना घर बैठे या मार्किट जाकर मुश्किल है|आज ऑनलाइन के ज़माने में आप किसी भी ई कॉमर्स वेबसाइट से कुछ भी खरीदारी कर सकते है धन होने पर|
5- मनचाहा रेस्टॉरेंट में ना जा पाते
लोग आज खाने पीने को ज़्यादा पसंद कर रहे है वे हर तरह के भोजन को लें रहे है घर बैठे या फिर रेस्टॉरेंट में जाकर ये तभी संभव हो पा रहा है जब पैसा होगा|इसके आलावा मनचाहा रेस्टॉरेंट आप नहीं जा सकते है धन ना होये तो|
FAQ-
प्रशन 1- धन को कैसे बचाये?
उत्तर- आप खरीदारी सोचकर कर करें जो ज़रूरी हो साथ ही अधिक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी से बचे आप पैसिव इनकम के साथ कुछ अंश पैसा शेयर मार्किट में भी इन्वेस्टमेंट करें|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में बताया गया है कि पैसा नहीं होता तो क्या होता में बताया है क्या क्या चीज़े आप खरीद नहीं पाते है यानि धन बेसिक ज़रूरतों को पूरा करता है आप कमाने में फोकस करें अगर लेख पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment