एसी कूलेंट कितने समय तक चलता है?

 एसी कूलेंट कितने समय तक चलता है?

आज के समय में एसी हर घर ऑफिस सभी जगहों पर हो गया है कारण बढ़ता तापमान अगर बात करें तो एसी में कूलिंग जो हमें प्राप्त होती है वे गैस से होती है जिसे कूलेंट भी कहा जाता है|कुछ लोग एसी में गैस हर साल चार्ज करवाते है और पूछते भी है|



अन्य लोग मेरा एसी बार बार लीक क्यों कर रहा है अन्य प्रशन इससे सम्बंधित भी होते है कि एसी कूलेंट कितने समय तक चलता है आमतौर से एसी में गैस कभी भी समाप्त खाली नहीं होती है वे केवल लीकेज ही होती है अगर आपके एसी के ब्रेजिंग जोड़ अच्छे है और एसी कॉइल अच्छी गुणवत्ता की है तो लीकेज का डर समाप्त हो जाता है काफ़ी सारे पॉइंट्स बता रहे है तो आप लेख को अंत तक पढ़े जिससे आपको पूरी व सही जानकारी हासिल हो तो बिना किसी देरी के आर्टिकल को पढ़ते है|

    Table of Contents
  --------------------------------

1- समय पर सर्विस ना होना

2- गलत इंस्टालेशन होना

3- मरम्मत कार्यों में कमी होना

4- जल्दबाज़ी कार्यों में करना

FAQ

CONCLUSION 


1- समय पर सर्विस ना होना


एसी में सर्विस कार्य समय पर होना अति आवशयक है अगर बात करें तो एसी की सर्विस हर साल एसी शुरू करने से पूर्व हो जानी चाहिए मेरा सुझाव है आप मार्च माह में करवा लें|सर्विस होने से एसी कॉइल में धूल मिट्टी नहीं जमती है हवा प्रवाह अच्छे से होता है साथ ही ठंडक एसी अच्छी करता है यदि सर्विस ठीक समय पर ना हो तो एसी का तापमान बढ़ता है जिससे गैस लीकेज होने लगती है ब्रेजिंग जोड़ से इसलिए सही समय पर करवाये सर्विस एसी मरम्मत ना मांगे|

2- गलत इंस्टालेशन होना

एसी की खरीदारी के उपरांत एसी की इंस्टालेशन अहम कार्य होता है अगर आपके एसी इंस्टालेशन बेहतर हुई है पाइप सही लगाए है इंस्टालेशन में लीकेज जांच अच्छे से हुई है आप लीकेज चाहते हो ना हो कंपनी के मैकेनिक से कार्य करवाये वे सभी टूल्स के साथ आते है सही तरीके से लीकेज जांच करते है|

3- मरम्मत कार्यों में कमी होना

अगर आपके एसी मे लीकेज हो रही है तो  गैस लीकेज ठीक से करवाये चेक गैस चार्जिंग से पूर्व वेक्यूम अवश्य करवा लें जिससे चॉक की समस्या ना रहे|

4- जल्दबाज़ी कार्यों में करना

कार्य एसी का तरीका ठीक होना चाहिए अगर बात करें तो कुछ मैकेनिक जल्दबाजी के चक्कर में आकर एसी में लीकेज की सही जांच नहीं करते है जिस वजह से एसी में बारीक़ लीकेज कही किसी स्थान पर छूट जाती है बाद में कुछ महीनों के बाद गैस का रिसाव हो जाता है इसीलिए जल्दबाज़ी वाले मैकेनिक से दूर रहे साथ ही खुद भी उनसे जल्दी कार्य का दबाव ना बनाये जिससे गैस लीकेज का डर रहे|


FAQ-


प्रशन 1- एसी में बार बार लीकेज के कारण?

उत्तर- एसी में लीकेज बार बार हो जाती है कारण मरम्मत लीकेज कार्य ठीक ना करना, सर्विस ठीक से ना होना|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि एसी कूलेंट कितने समय तक चलता है तो ऊपर लेख में काफ़ी सारे संभावित कारण की चर्चा की गयी है आपकी जानकारी के लिए बता दू फिर से आप सर्विस सही समय पर करवाये और मरम्मत कार्यों के लिए कंपनी मैकेनिक को प्राथमिकता दे और लीकेज कही से नहीं हो रही है तो ये गैस कभी भी समाप्त नहीं होंगी|अगर आपको लेख पसंद आया हो तो शेयर करें जिससे और लोगो को भी जानकारी ये मिल सके|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.