एसी लगाने के बाद क्या चेक करना चाहिए?

 एसी लगाने के बाद क्या चेक करना चाहिए?


आज के समय में एसी लगभग सभी के घरों में मौजूद है परन्तु आज भी कुछ लोग है जो एसी का मन बना रहे है लगाने हेतु लगवा चुके है तो आपको कुछ चीज़ो का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है|

जैसे एसी लगाने के पूर्व हमको काफ़ी चीज़ो को आभास होना चाहिए कितने टन का एसी रूम में लगाए, एसी इनस्टॉल कहा से करवाये आदि ये बात हुई लगाने की अगर आप एसी लगवा चुके है तो एसी की लाइफ बढ़ाने हेतु क्या क्या बाते हमें मालूम होनी चाहिए ये महत्वपूर्ण है|इससे एसी लम्बे समय तक कार्य करता है एसी लगाने के बाद क्या चेक करना चाहिए आपको नीचे कुछ ज़रूरी पॉइंट्स बता रहे है तो बिना किसी देरी के जानते है|




1- वोल्टेज चेक करें

एसी की बात करें तो एसी एक मेहगा उपकरण होता है क्यूंकि ये बिजली से कार्य करता है तो समस्याएं आना आम बात है अगर आपके घर में एसी लग गया है तो आप एक बात अवश्य ध्यान दे वोल्टेज ठीक आनी चाहिए ये 220 वोल्टेज हो तो अच्छा है|

वोल्टेज के कम ज़्यादा होने के कारण से एसी की पीसीबी या अन्य उपकरण में खराबी आ सकती हैआपके घर बिजली ठीक नहीं है तो आप एक वोल्टेज स्टेबलाइज़र लें लें अच्छा रहेगा अक्सर मैंने देखा है लोग एसी तो लें लेते है परन्तु उसकी सुरक्षा के लिए लापरवाह हो जाते है|

2- एमपीयर चेक करें

एसी लगने के बाद आप एसी मैकेनिक से बोले की वे एमपीयर चेक कर लें एसी के ठीक आ रहे है एमपीयर मीटर से चेक होता है एमपीयर अधिक होने पर कंप्रेसर खराबी हो सकती है|

3- टेम्परेचर चेक करें

एसी में टेम्परेचर मीटर से एसी की ग्रिल पर तापमान नापे या नापवाये अगर गैस कम है तो टेम्परेचर बड़ा हुआ होगा वैसे 10 से 12 डिग्री celsius होना चाहिए सही तापमान|

4- आवाज चेक करें

एसी के लगने के बाद सबसे ज़रूरी पॉइंट जो आता है जो चेक करना ज़रूरी होता है वे है एसी में आवाज आमतौर से एसी में आवाज आने से हमे ठंडक तो मिलती है सुकून नहीं|अगर बात करें तो ये आवाज आने के कुछ कारण हो. सकते है वोल्टेज ठीक ना होना,स्टेबलाइज़र ख़राब होना, एसी मे माउंटिंग रबर ना लगाना आदि अगर आवाज आधी है तो आप मैकेनिक से जांच करवाये उससे पहले एसी तुरंत बंद करें ताकि कुछ बड़ी समस्या उत्पन्न ना हो जाये|

5- स्टेबलाइज़र आउटपुट वोल्टेज नापे


एसी के सही संचालन में लिए वोल्टेज का सही होना ज़रूरी है इसमें ये उपकरण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ये एक समान वोल्टेज एसी को देता है जिससे कंप्रेसर सही कार्य करता है ठंडक देता है|आप एसी में ये वोल्टेज को नापे या नापवाये एमपीयर मीटर से|

FAQ-


प्रशन 1- एसी कहा पर लगाना चाहिए?

उत्तर- एसी हवादार व छायादार स्थान पर लगाना चाहिए|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि एसी लगाने के बाद क्या चेक करना चाहिए आपको काफ़ी कुछ सीखने को मिला होगा आप वोल्टेज को नापे एमपीयर भी चेक करें अगर पसंद आया हो तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.