AC में गैस कैसे चेक करें?

 AC में गैस कैसे चेक करें?


एसी जब हमें गर्मी से बड़ी राहत देता है जब कूलर पंखे कार्य कारण बंद कर देते है एसी आज के समय मे हमारे लिए ज़रूरी हो गया है ये कमरे के तापमान को हमारी इच्छानुसार सेट करने मे सहायता करता है अगर बात करें तो एसी मे ठंडक एसी मे मौजूद गैस करती है|

AC में गैस कैसे चेक करें?


जब तक एसी मे रहती है ठंडक बनी रहती है परन्तु एसी के पुराने होने पर गैस लीकेज समस्या बन जाती है कुछ लोग अक्सर पूछते है Ac मे गैस कैसे चेक करें तो आज के लेख मे आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है तो बिना किसी देरी के जानते है|

     Table of Contents
   --------------------------------

1- एमपीयर मीटर से करें

2- गेजमेनिफोल्ड से चेक करें

3- अनुभव से चेक करें

4- टेम्परेचर मीटर से चेक करें

FAQ

CONCLUSION 


1- एमपीयर मीटर से करें

आपके एसी मे गैस कम है तो आप आसानी से एमपीयर मीटर की मदद से गैस सही है पता लगा सकते है एसी के ऊपर एमपीयर लिखें होते है अगर इससे कम है तो गैस कम हो सकती है|

2- गेजमेनिफोल्ड से चेक करें

ये गेजमेनिफोल्ड से आप गैस का पता आसानी से लगा सकते है आप सक्शन लाइन मे गेज लगाए अगर जानकारी है तो अगर बात करें तो हर एसी मे गैस अलग अलग चार्ज होती है अगर R22 है तो 60 psi ठीक गैस मानी जाती है|



3- अनुभव से चेक करें

अधिकतर लोग जो एसी के कार्य को लम्बे समय तक कर लेते है तो एसी कार्य के अनुभवी हो जाते है ठंडक का पता लगाना आप आसानी से कर सकते है मैंने देखा है कुछ मैकेनिक सक्शन लाइन को छूकर भी गैस सही है या नहीं पता कर सकते है|अगर एसी की सक्शन लाइन मे ठंडक है सही से तो गैस ठीक चार्ज है वही बर्फ अधिक जम रही है तो गैस कम मात्रा मे उपलब्ध है|

4- टेम्परेचर मीटर से चेक करें

आप मीटर से भी गैस चेक कर सकते है अगर तापमान बढ़ा हुआ है तो गैस लीक है|

FAQ


प्रशन 1- एसी गैस खत्म होने के कारण?

उत्तर- एसी मे गैस खत्म होने के कारण ठंडक कम या समाप्त होना|

प्रशन 2- एसी बार बार लीक क्यों हो रहा है?

उत्तर- एसी कॉइल मे बारीक़ लीकेज है सही से जांच करें|

CONCLUSION-

आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि AC में गैस कैसे चेक करें तो आपको काफ़ी कुछ जानकारी समझ आ गयी होंगी है अगर आपको पूरी जानकारी है तो कार्य चेक करें अन्यथा आप अच्छे एसी मैकेनिक से जांच करें पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.