1 साल तक एयर कंडीशनर का उपयोग नहीं करने पर क्या होता है?

 1 साल तक एयर कंडीशनर का उपयोग नहीं करने पर क्या होता है?


एसी आज के समय में लगभग सभी के पास मौजूद है और हो भी क्यों ना ये हमारी ज़रूरत के तौर पर ठंडक प्रदान करता है आमतौर से एसी को आज हम हर मौसम में इस्तेमाल कर रहे है अधिकतर गर्मियों में ही प्रयोग में आते है|परन्तु आज भी कई लोग किसी कारण से एसी को कई साल तक इस्तेमाल नहीं कर पाते है|



कई कारणों से तो क्या इससे एसी में समस्या आ जाती है क्या ठीक है तो अब सवाल अक्सर लोग पूछते है 1 साल तक एयर कंडीशनर का उपयोग नहीं करने पर क्या होता है तो यदि आपको भी इस प्रशन का उत्तर जानना है तो लेख आपको जानकारी देगा वैसे एसी बंद करना नहीं चाहिए लम्बे समय तक उसमे गैस चोकिंग या अन्य लीकेज संबधित समस्याओं का उदय हो जाता है चलिए विस्तार से कुछ पॉइंट्स को जानते है आपको जानकारी प्राप्त होंगी|


1- एसी में लीकेज समस्याएं
2- एसी कंप्रेसर समस्या
3- फैन मोटर जाम समस्या
4- एसी रिमोट समस्या होना

FAQ-



प्रशन 1- क्या एसी बंद करने से गैस लीकेज हो सकती है?

उत्तर- हाँ हो सकती है सर्विस ना हुई हो और एसी अच्छे से कवर ना किया गया हो|

प्रशन 2- एसी में सर्विस कब करवानी चाहिए?

उत्तर- एसी में सर्विस मार्च के महीने में एसी शुरू करने से पहले और यदि एसी क्षेत्र में धूल अधिक है तो अगस्त माह में भी एक सर्विस आवश्यक बनती है|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि 1 साल तक एयर कंडीशनर का उपयोग नहीं करने पर क्या होता है तो एक बात तय है एसी में समस्या आ भी सकती है नहीं भी संभव हो एसी को सर्विस अवश्य करवाये लें ल और कवर करें बेहतर होगा|अगर आपको लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.