फ्रिज कही भी लगा सकते है

 फ्रिज कही भी लगा सकते है


फ्रिज आज हमारी ज़रूरत बन है ये मुख्य घरेलू उपकरणों की गिनती में शामिल है अगर बात करें तो फ्रिज को हम इस्तेमाल करते है तो हम कुछ गलतियां कर देते है जिससे फ्रिज में ठंडक तो प्रभावित होती ही है इसके आलावा मरम्मत भी खर्च बढ़ जाते है|



आमतौर से फ्रिज कूलिंग के बदले कुछ गर्मी भी छोड़ता है ये इसकी प्रक्रिया का हिस्सा है इसलिए फ्रिज को हमें ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जहा हवा अच्छे से आती जाती है तभी वे लम्बे समय तक कार्य करते है फ्रिज कही भी लगा सकते है आज के लेख का विषय है तो बिना किसी देरी के जानते है आप लेख को अंत तक पढ़ेगे तो आपको काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा|

   Table of Contents 
 --------------------------------

1- फ्रिज हवादार पर रखे

2- फ्रिज किचन में ना रखे

FAQ

CONCLUSION


1- फ्रिज हवादार पर रखे

हमेशा से लोगो से सुना होगा फ्रिज को हवादार स्थान पर रखिये फ्रिज अधिक ठंडा करेगा क्या आपको पता है ऐसा क्यों कहा जाता है मैं आपको असली कारण बताता हूँ अगर बात करें तो फ्रिज ठंडक उत्पन्न करता है बदले गर्मी भी छोड़ता है ये इसका सिस्टम है कंडसर कॉइल एक जाली होती है|

 फ्रिज के पीछे लगी होती है जब फ्रिज कार्य कर रहा होता है तो ये गर्म होती है इसको हवा से ठंडा किया जाता है ऐसा ना किया जाये तो फ्रीज़र मैं बर्फ अच्छे से नहीं आएगी|यही कारण है हवादार मैं रखने का आप भी रखे|

2- फ्रिज किचन में ना रखे

किचन गर्म स्थान होता है तो ऐसे में फ्रिज से निकली गर्मी (कंडसर कॉइल की) इससे और अधिक गर्मी हो जाती है जिससे कंडसर पूरी तरह से ठंडा नहीं हो पाता है आप फ्रिज को किचन से दूर ही रखे|

FAQ


प्रशन 1- फ्रिज की कूलिंग कैसे बढ़ाये?

उत्तर- फ्रिज में गैस चेक करवाये साथ ही उसको हवादार स्थान पर रखिये|

प्रशन 2- फ्रिज में अधिक बर्फ जमने पर क्या करें?

उत्तर- फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट करें बर्फ हटाने के लिए|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि फ्रिज कही भी लगा सकते है तो ऐसा नहीं है फ्रिज को हमेशा सदैव हवादार स्थान पर रखे और दीवार से दूरी बनाये रखे अगर पसंद आया हो तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.