फ्रिज की लाइफ कितनी होती है?
फ्रिज की लाइफ कितनी होती है?
फ्रिज आमतौर से सभी के घरों में हो गया है ये हर समय इस्तेमाल होने वाला उपकरण है अगर बात करें तो ये मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल का संयुक्त रूप है जिस कारण से कुछ समय के उपरांत समस्याएं आने लगती है जैसे गैस लीकेज होना, गैस चोकिंग होना कई|
फ्रिज कितने समय तक चलता है फ्रिज की लाइफ कितनी होती है तो अगर आपको जानना है लाइफ को कैसे बढ़ाते है तो आप सही वोल्टेज तो देहि इसके साथ जो बाते लेख में बता रहा हूँ आपको समझना है पूरा पढ़ना है तो बिना किसी देरी के जानते है|
Table of Contents
--------------------------------
1- सही वोल्टेज दे
2- सही स्थान पर रखे
3- सही कंपनी का ख़रीदे
4- स्पेयर पार्ट्स लगाना
FAQ
CONCLUSION
1- सही वोल्टेज दे
फ्रिज को सही वोल्टेज 220 काफ़ी ज़रूरी है सही संचालन के लिए कंप्रेसर लम्बे समय तक कार्य करता है अगर आपके घर में वोल्टेज की समस्या है उतार चढ़ाव अधिक है तो एक अच्छी कंपनी का वोल्टेज स्टेबलाइज़र वी गार्ड कंपनी का खरीद के अच्छा रहेगा|मेरे अनुभव के अनुसार अगर फ्रिज को लंबी अवधि तक चलाना है तो वोल्टेज ठीक रखे
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज में बर्फ कितनी देर में जमती है
2- सही स्थान पर रखे
फ्रिज को सही स्थान पर अवश्य रखना चाहिए क्या होता है सही स्थान अगर बात करें तो फ्रिज को हमेशा ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहा पर वेंटीलेशन अच्छे से हो क्यूंकि फ्रिज के कंडसर कॉइल की गर्मी यदि वातावरण में नहीं जाएगी तो समस्या होंगी|लोग अक्सर किचन में फ्रिज को रख देते है नहीं रखना चाहिए इससे कूलिंग तो कम होती है ही साथ ही कंप्रेसर बार बार ओवरहीट करता है ख़राब भी हो जाता है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज चलाने का तरीका
3- सही कंपनी का ख़रीदे
आप सही कंपनी का फ्रिज ख़रीदे बाजार में वे पुरानी होनी चाहिए और लोग उस पर भरोसा भी करते हो नये ब्रांड जो बाजार में अभी नये है बचे|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज की साइड गर्म क्यों होती है
4- स्पेयर पार्ट्स लगाना
फ्रिज में अधिकतर उपकरण इलेक्ट्रिकल वाले होते है जो जल्दी ख़राब हो सकते है अगर आप स्पेयर पार्ट्स अच्छी गुणवत्ता के नहीं लगाते है संभव हो कंपनी से ही लगाए|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन 1- फ्रिज को लम्बे समय तक कैसे चलाये?
उत्तर- आप सही कंपनी का ख़रीदे साथ ही वोल्टेज सही दे ये लाइफ बढ़ाने में मदद करते है|
CONCLUSION--
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि फ्रिज की लाइफ कितनी होती है तो आपको जो पॉइंट्स बताये है मानने है जिससे आपको लाभ होगा तो पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment