गैस रिफिल करने के बाद भी एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है?
गैस रिफिल करने के बाद भी एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है?
एसी का कार्य तब शुरू होता है जब कूलर पंखे काम करना बंद कर देते है अगर बात करें तो एसी में ठंडक इसमें मौजूद गैस से होती है गैस लीकेज होने पर ठंडक समाप्त हो जाती है|
अगर आपके एसी में गैस लीकेज थी और गैस चार्जिंग का कार्य सम्पन्न होने के बाद भी एसी रूम में ठंडा नहीं कर रहा है तो कही किसी स्थान पर लीकेज छूट गयी है गैस रिफिल करने के बाद भी एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है तो आपके चार्जिंग पिन वाल्व से गैस रिस गयी है और अधिक जानकारी चाहिए तो आप लेख को अंत तक पढ़े जिससे पूरी व सही जानकारी हासिल हो|
1- बारीक़ लीकेज है
एसी में यदि बार बार गैस लीकेज हो रही है तो किसी जॉइंट पर बारीक़ लीकेज छूट गयी है इसमें आपको अच्छे से लीकेज की जांच करनी चाहिए जल्दबाज़ी से कार्य अच्छा नहीं ख़राब होता है|
2- फ़िल्टर चॉक है
एसी में फ़िल्टर शुद्ध करने का काम करता है नमी दूर करता है अगर चॉक है तो तो कूलिंग कम आएगी आप फ्रिज को बंद कर दे और अच्छे कुशल मैकेनिक से जांच करवाये|
3- कैपिलरी ब्लॉक है
एसी सिस्टम में कैपिलरी ट्यूब प्रेशर को कम करती है ये कैपिलरी बारीक़ ट्यूब होती है अगर इसमें आयल जाम जाता है तो गैस का प्रवाह रुकने लगता है ठंडक समाप्त हो जाती है|
4- कंप्रेसर पंपिंग डाउन
कंप्रेसर पंपिंग डाउन होने से भी एसी में कूलिंग कम हो जाती है अगर बात करें तो प्रेशर 300 psi से नीचे हो जाता है तो गैस पूरे सिस्टम में घूम नहीं पाती है ठंडक कम होने लगती है|
5- पिन वाल्व लीकेज
अगर बात करें तो एसी में गैस चार्जिंग के कार्य pin वाल्व से पूरे होते है कभी कभी brazing के दौरान मैकेनिक pin valve की pin निकालना भूल जाते है इसके कारण उसके अंदर की रबर पिघल जाती है|यही से लीकेज होने लगती है आप pin valve का brazing करें तो pin को निकाल लें साथ ही pin valve को गीले कपडे दे ढक दे जिससे गर्मीहट से pin ख़राब ना हो|
FAQ
प्रशन 1- एसी में बार बार गैस लीकेज होने के कारण?
उत्तर- कही ब्रेजिंग जोड़ पर बारीक़ लीक छूट गयी है चेक करें|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि गैस रिफिल करने के बाद भी एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है तो आपको अच्छे कुशल मैकेनिक से लीकेज टेस्टिंग ठीक से करवानी चाहिए और इसके आलावा कही किसी स्थान पर आयल दिख रहा है तो तुरंत एसी को बंद करके मैकेनिक को बुलाये जिससे आपकी मरम्मत खर्च कम हो और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment