क्या फ्रिज 30 साल तक चल सकता है?

 क्या फ्रिज 30 साल तक चल सकता है?

आज के समय में वोल्टेज में काफ़ी उतार चढ़ाव आते है कभी कम व अधिक होती है अगर बात करें तो ये फ्रिज को जल्दी ख़राब कर देती है मरम्मत भी मांगते है|आमतौर से फ्रिज को आपको लम्बे समय तक चलाना है तो आप उसकी सही से केयर करिये|



इसके आलावा कुछ लोग ये सवाल अक्सर पूछते है क्या फ्रिज 30 साल तक चल सकता है तो इसका उत्तर है चल सकते है अगर आपको नीचे बताये तरीको का पालन कर लेते है तो बिना किसी देरी के लेख को शुरू करते है अंत तक पढ़े जिससे पूरी जानकारी आपको मिल सके|

   Table of Contents
  -------------------------------

1- सही कंपनी का लेना

2- सही वोल्टेज देना

3- बार बार बंद ना करना

4- समय पर डिफ़्रॉस्ट करना

5- कंपनी के पार्ट्स लगाना

6- पुराना फ्रिज खरीदना

7- मरम्मत कार्य सही होना

8- वोल्टेज स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल

FAQ

CONCLUSION


1- सही कंपनी का लेना

आपके फ्रिज की लम्बी लाइफ आपके द्वारा चुने गए सही कंपनी पर निर्भर करता है आज के समय में बाजार में कई सारे कंपनी के मॉडल के फ्रिज मौजूद है आप सही कंपनी का कैसे लें तो आपको फ्रिज की पुरानी कंपनी चुननी है इसके साथ उसकी सर्विस बेहतर हो वे बाजार में लोगो का भरोसा बनाती हो आदि|एल.जी, सैमसंग, व्हिर्लपूल काफ़ी अच्छी कंपनी के आप चुन सकते है|



2- सही वोल्टेज देना

फ्रिज बिजली से चलने वाला उपकरण है इस वजह से इसको सही पूरी वोल्टेज चाहिए अगर बात करें आपको फ्रिज को लम्बे समय तक चलाना है तो 220 वोल्टेज को मेन्टेन करें संभव हो वोल्टेज स्टेबलाइज़र को अवश्य लगाए|

3- बार बार बंद ना करना

फ्रिज लगातार चलने वाला उपकरण है फिर भी कुछ लोग बिजली बचाने के चक्कर में आकर फ्रिज को बार बार बंद कर देते है अक्सर ये समस्या सर्दियों में अधिक देखने को मिलती है आप बार बार बंद करते है तो गैस चोकिंग, कंप्रेसर अंदुरुनी पार्ट्स जाम समस्या आदि आ सकती है यदि सर्दियों में आप चाहते है फ्रिज भी चले तो कम तापमान सेटिंग करके चलाये 2 नंबर ठीक है|



4- समय पर डिफ़्रॉस्ट करना

फ्रिज में बर्फ जब आवशयकता से अधिक जमने लगती है तो उसको डिफ़्रॉस्ट करना पड़ता है ऐसा ना किया जायेगा तो कंप्रेसर ओवरहीट हो सकता है कूलिंग देरी से आएगी नीचे के हिस्सों में रखा सामान ख़राब होने लगेगा तो आपका फ्रिज सिंगल डोर है तो 10 दिन में एक बार डिफ़्रॉस्ट प्रक्रिया करें इसके आलावा यदि फ्रिज फ्रॉस्ट फ्री है तो यहां आपकी डिफ़्रॉस्टिंग विधि खुद होती है आटोमेटिक|

5- कंपनी के पार्ट्स लगाना


अक्सर मैंने देखा लोग फ्रिज की मरम्मत के समय किसी पार्ट्स को बदलवाते है तो वे ये चीज भूल जाते है कि लोकल पार्ट्स कम पैसो को चक्कर लगावा लेते है जिससे फ्रिज में जल्दी खराबी आने लगती है आप कंपनी से ही पार्ट्स लगवाएं पीसीबी आदि|

6- पुराना फ्रिज खरीदना

अक्सर आपने देखा होगा कि पुराने फ्रिज आज भी कई घरों में 30 सालो से ऊपर से चल रहे है बिना किसी समस्या के क्यों अगर बात करें तो पुराने फ्रिज के कंप्रेसर वाइंडिंग कॉपर की आती थी आज के समय में एल्युमीनियम की आ रही है|बिजली खपत के चलते पुराने फ्रिज लोग बदल रहे है यदि बिजली समस्या का डर नहीं है तो आप पुराने फ्रिज को लें सकते है|



7- मरम्मत कार्य सही होना

फ्रिज ख़राब होना आम बात है तो इसको ठीक जल्दी करवाना ज़रूरी है नहीं तो फ्रिज में रखे सामान जल्दी है ख़राब हो जाते है यदि आप फ्रिज ख़राब होने पर लोकल मैकेनिक से कार्य करवाते है तो वे अच्छी गुणवत्ता के स्पेयर पार्ट्स नहीं लगाते है और कार्य भी बात करें तो वे पूरी तरह से कुशल नहीं होते है आप कंपनी से ही मरम्मत कार्य को करवाये अच्छा रहेगा|



8- वोल्टेज स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल


वोल्टेज स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल ज़रूरी है क्यूंकि हमारे यहाँ पर वोल्टेज अक्सर कम अधिक होती है नये फ्रिज में तो वोल्टेज इतनी मायने नहीं रखती है अगर पुराना फ्रिज है तो आपको एक अच्छी कंपनी का स्टेबलाइज़र लगाना ज़रूरी है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रशन 1- फ्रिज की लाइफ कैसे बढ़ाये?

उत्तर- सही वोल्टेज देना और फ्रिज को बंद ना करना आदि|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि क्या फ्रिज 30 साल तक चल सकता है आप सही से केयर करेंगे तो ऊपर तरीके बताये है सबसे महत्वपूर्ण है आप सही वोल्टेज दे और ओरिजिनल स्पेयर पार्ट्स लगाएंगे तो आपका फ्रिज चल सकता है आप शेयर अधिक करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.