क्या हम 10 दिनों के लिए फ्रिज को बंद कर सकते हैं?
क्या हम 10 दिनों के लिए फ्रिज को बंद कर सकते हैं?
फ्रिज घरेलू उपकरण होने के साथ साथ लगातार कार्य करता है ये हमारे खाने पीने के सामानो को ख़राब होने से बचाता है आमतौर से कुछ लोग बिजली बचाने के चक्कर में बंद कर देते है ये ठीक नहीं है|
कुछ लोग अक्सर सवाल पूछते है कि क्या हम 10 दिनों के लिए फ्रिज को बंद कर सकते हैं तो आपको बंद करने में समस्या नहीं है 10 दिनों में फिर भी संभव हो चलाकर जाये आपको कुछ समस्या बता रहे है जो आ सकती है आपको लेख को पूरा पढ़ना चाहिए तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- गैस चोकिंग समस्या
फ्रिज में सबसे मुश्किल समस्या गैस चोकिंग की होती है इसमें गैस प्रवाह रुक जाता है और बर्फ धीमी गति से जमती है बिजली खपत भी बढ़ जाती है|आप फ्रिज को बंद करते है तो गैस चोकिंग की समस्या आने का डर अधिक बढ़ जाता है इस समस्या के हल के लिए फिर से गैस चार्ज करने की आवश्यकता पडती है फ़िल्टर या कैपिलरी भी बदली जाती है|आप फ्रिज को बंद ना करें बेहतर रहता है|
2- कंप्रेसर पार्ट्स जाम
फ्रिज का कंप्रेसर मैकेनिकल पर आधारित होता है जिस वजह से फ्रिज को बंद करने से फ्रिज के कंप्रेसर का आयल कुछ अंदुरुनी पार्ट्स में जमने लगता है बंद रहने पर पार्ट्स जाम होने का डर बढ़ जाता है बंद ना करें|
FAQ
प्रशन 1- फ्रिज की सुरक्षा कैसे करें?
उत्तर- आप फ्रिज को सही वोल्टेज दे और बंद ना करें इससे गैस चोकिंग गैस लीकेज की समस्या टल सकती है|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि क्या हम 10 दिनों के लिए फ्रिज को बंद कर सकते हैं तो आप बंद कर सकते है यदि 10 दिनों के लिए बाहर जा रहे है तो सम्भावना कम है ख़राब होने की संभव हो तो चलने दे अगर पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment