क्या खिड़की खोलने से एसी प्रभावित होता है?

 क्या खिड़की खोलने से एसी प्रभावित होता है?

एसी आज के समय में हर किसी के पास होता जा रहा है क्यूंकि ये भीषण गर्मी में हमें ठंडक देता है जिससे रूम लम्बे समय तक ठंडा रहता है| इसके आलावा एसी जिस स्थान पर लगाया जाता है



वे पूरी तरह से बंद होना चाहिए खिड़की बंद होनी चाहिए ठंडक बाहर ना निकलने पाए कुछ लोग अपने घर की खिड़की खोल देते है जानकारी ना होने पर क्या खिड़की खोलने से एसी प्रभावित होता है तो इसका उत्तर है हाँ होता है तो आपको ज़्यादा जानना है तो लेख को अंत तक पढ़े|

    Table of Contents
   -------------------------------

1- बिजली बिल में वृद्धि होना

2- कंप्रेसर गर्म होना

3- तापमान प्राप्ति ना होना

FAQ

CONCLUSION 


1- बिजली बिल में वृद्धि होना

आमतौर से एसी में कूलिंग तभी अच्छी होती है जब रूम में बाहरी हवा का प्रवेश ना हो या कह है हीट कमरे में प्रवेश ना करे|एसी ठंडक देता है एक निश्चित तापमान आने पर वे कंप्रेसर को बंद कर देता है|

थर्मोस्टेट के द्वारा परन्तु जब एसी रूम की खिड़की खुली रह जाती है तो एसी रूम में बाहर की गर्मी आनी लगती है तापमान बढ़ता है जिस कारण से एसी तापमान प्राप्ति भी नहीं होती है कंप्रेसर लगातार चलने के कारण से बिजली बिल में वृद्धि होने लगती है आप खिड़की कमरों को सदैव बंद करें जिससे एसी कूलिंग भी करें|

2- कंप्रेसर गर्म होना

एसी में कंप्रेसर मुख्य उपकरण होता है ये जब तक कार्य करता है कूलिंग होती रहती है इसके आलावा यदि खिड़की खुली रह जाती है तो कंप्रेसर एक निश्चित तापमान सेट पर कट नहीं होता है जिसके कारण गर्म होता है व लगातार चलता है ये कभी कभी कंप्रेसर के अंदर समस्या भी उत्पन्न कर देता है आप खिड़की को बंद कर दे ध्यान पूर्वक जिससे एसी मरम्मत से दूर रहे|

3- तापमान प्राप्ति ना होना

एसी रूम की खिड़की खुली रहने पर कमरे का तापमान प्राप्त नहीं हो पाता है जिससे कूलिंग प्रभावित होती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रशन 1- एसी का सही तापमान सेटिंग क्या है?

उत्तर- 24 डिग्री अच्छा तापमान है|

प्रशन 2- कंप्रेसर गर्म क्यों होता है?

उत्तर- वोल्टेज ठीक न आना, एसी धूप में लगाना, गैस लीकेज होना आदि|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि क्या खिड़की खोलने से एसी प्रभावित होता है तो आपको सबसे पहला प्रभाव कूलिंग पर होता है साथ ही बिजली खपत काफ़ी बढ़ जाती है तो पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.