मेरा फ्रिज ज्यादा बिजली की खपत क्यों करता है?
मेरा फ्रिज ज्यादा बिजली की खपत क्यों करता है?
फ्रिज हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है ये बिजली से कार्य करता है इस कारण कभी कभी हमारे बिजली बिल में वृद्धि दिखाई देती है अगर आपका फ्रिज साधारण से अधिक बिजली बिल बढ़ा रहा है तो आपको सोचना चाहिए मेरा फ्रिज ज्यादा बिजली की खपत क्यों करता है तो अगर आप इस सवाल से चिंतित है तो लेख को अंत तक पढ़े तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- कंप्रेसर करंट अधिक समस्या होना
आपके फ्रिज में बिजली बिल में वृद्धि अधिक हो रही है तो आपको सर्वप्रथम कंप्रेसर करंट को अवश्य चेक करवाना चाहिए अगर साधारण से अधिक हो रहा है इससे भी बिजली बिल में वृद्धि हो रही है|
2- पुराना फ्रिज होने पर
आपका फ्रिज अधिक पुराना हो गया है तो भी आपके बिल में वृद्धि आएगी आप तुरंत अपना फ्रिज बदले आप नया 5 स्टार फ्रिज को ख़रीदे|
3- फ्रिज तापमान सेटिंग
आपके फ्रिज में सही तापमान सेटिंग बिजली बिल को कम करने मदद करता है आप वातावरण के अनुसार तापमान को थर्मोस्टेट से सेट करें
सर्दी - 0-3 नंबर
बरसात- 3-6 नंबर
गर्मी- 6-9 नंबर
4- गलत स्थान पर रखना
गलत स्थान पर फ्रिज को रखने से हीट वाले स्थान पर से आपको फ्रिज जल्दी हटाना चाहिए आप हवादार स्थान पर रखे अगर आप फ्रिज को ऐसे स्थान जैसे किचन में रख रहे है तो कंडसर को ठंडा होने में समस्या आएगी|
5- स्टार रेटिंग ना होना
आज के समय में लोग स्टार रेटिंग फ्रिज को अधिक खरीद रहे है अगर आप बिजली बिल को काफ़ी कम करना चाहते है तो आप तुरंत ही 5 स्टार फ्रिज को घर लेकर आये कीमत में भले ही ये अधिक होते है परन्तु आपके लिए उपयोगी सिद्ध होते है|
6- फ्रिज बार बार खोलना
अधिकतर ये समस्या अधिकतर घरों में देखी जाती है कि घर के बच्चे फ्रिज को बार बार खोलते बंद करते है अगर बात करें तो इससे कूलिंग तो देरी से होती ही है इसके आलावा बिजली बिलो में भी वृद्धि होने लगती है|कई बार कंप्रेसर अधिक गर्म हो जाता है तो अगर आप इस समस्या का हल चाहते है तो फ्रिज को लॉक कर दे इसके आलावा फ्रिज में से एक बार ही ज़रूरी चीज़ो को निकाल लीजिये आपकी समस्या कुछ हद तक दूर हो जाएगी|
7- फ्रिज में स्टोर सामान?
ये बात सही है आपने फ्रिज में कितना सामान रखा है अगर बात करें तो फ्रिज में कम सामान है तो फ्रिज में ठंडक जल्दी हो जाएगी इसके आलावा फ्रिज में काफ़ी आवश्यकता से अधिक स्टोरेज वस्तुए रखी है तो फ्रिज को उनको ठंडा करने में समय लगेगा तापमान भी जल्दी प्राप्त नहीं होगा|
आप संभव हो कम सामान ही रखे साथ ही गर्म वस्तुओ को तुरंत ना रखे कुछ देर ठंडा हो जाने दे अक्सर घर की महिलाये घर का दूध के दम फ्रिज में रख देती है इससे कंप्रेसर को अधिक ऊर्जा लगानी पडती है|
FAQ
प्रशन 1- फ्रिज में गैस लीकेज क्यों होती है?
उत्तर- फ्रिज में ब्रेजिंग जोड़ कमजोर होने पर लीक होती है|
प्रशन 2- फ्रिज को बार बार बंद करने से क्या होता है?
उत्तर- बिजली बिल में वृद्धि होना, कंप्रेसर ख़राब होने का डर आदि|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि मेरा फ्रिज ज्यादा बिजली की खपत क्यों करता है तो आपको काफ़ी सारे कारण बताये है अगर आपको ये लग चुका है फ्रिज बिजली अधिक लें रहा है तो आप अच्छे फ्रिज मैकेनिक से चेक करवाये अगर पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment