मेरी दुकान नहीं चल रही है कोई उपाय बताइए

 मेरी दुकान नहीं चल रही है कोई उपाय बताइए

आज के समय में लोग खुद का ही काम करना चाहते है अगर बात करें तो ये कार्य की आजादी और भविष्य में अच्छी इनकम स्रोत को पैदा करने के अवसर देता है|दुकान में ग्राहक ही होते है जो हमें लाभ देते है और हम पैसा आने से खुश होते है परिवार भी खुश रहता है|




परन्तु कभी कभी दुकान में सब कुछ होने पर भी वे ठीक से नहीं चलती है तो अगर आप भी इस प्रशन को ढूढ़ रहे है तो मेरी दुकान नहीं चल रही है कोई उपाय बताइए इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े आपको काफ़ी सारी बातो को सीखने को मिलेगा तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- समय का पालन करें

एक बात हमेशा हमें याद रखनी चाहिए सत्य भी है समय कभी किसी का इंतजार नहीं करता है वैसे अगर आपका बिज़नेस दुकान में कमी घाटा हो रहा है लोग नहीं आ रहे है तो आपको दुकान को एक समय पर खोलनी चाहिए इससे आपके ग्राहकों को पता रहेगा किस समय हमें सामान लेना है|

इसके आलावा आप किसी भी समय दुकान खोलते है तो लोग आकर लौट जायेगे इससे दुकान में बिक्री नहीं होंगी तो आपको समय के महत्व को जानना है|दो बाते और अगर किसी कारण से दुकान से आप बंद करके बाहर जा रहे है तो बोर्ड में सूचना लिख दे कब तक आएंगे या मोबाइल नंबर ज़रूरी होगा ऐसा करने से आपके ऊपर आपके ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा और आपको लाभ होगा|

2- कॉम्पीटिशन को देखे

बाजार में आज के समय में काफ़ी तेजी से कॉम्पीटिशन बढ़ता जा रहा है एक जैसी दुकाने दुकाने खुलती जा रही है इससे काफ़ी दुकानों कि बिक्री लाभ में असर दिखाई दे रहा है|आपको बाजार के अनुसार कॉम्पीटिशन को देखते हुए एसी वस्तुए खरीदनी चाहिए जो लोग मांगते हो भविष्य में उसकी बिक्री खूब हो|

3- बाजार की मांग को जाने


बाजार में आपको बाजार कि क्या मांग है लोग क्या मांग रहे है ये देखना ज़रूरी है आपको उन वस्तुओ को नहीं लेना है जो लोग कम कभी कभी मांगते है हाँ कम संख्या में रखे ठीक रहेगा|हमेशा नई चीज़े रखे जो अधिक बिकती हो ये आपकी दुकान कि बिक्री में अच्छा लाभ देगा|

4- मूल्य और गुणवत्ता का करें ध्यान


किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने में ये फैक्टर काफ़ी ज़रूरी होता है अगर बात करें तो मूल्य वस्तुओ का अच्छा रखे जिससे ग्राहक के आने कि सम्भावना अधिक रहे है साथ ही गुणवत्ता रखे ताकि वे दोबारा दुकान पर आये|आप ऐसा ना करें मूल्य कम कर दे गुणवत्ता पर ध्यान ना दे आप दोनों को लेकर चलेंगे तो आपको दुकान में लाभ होगा वे खूब चलेगी और लोग आप पर भरोसा करेगा|

5- ग्राहक से अच्छा व्यवहार


ग्राहकों ही हमारी दुकानदारी को बढ़ाते अथवा घटाते है इसलिए आपको ग्राहकों के साथ अच्छी बात चीत रखनी चाहिए किसी भी बात पर गुस्सा नहीं करना चाहिए|अक्सर मैंने देखा है कुछ ग्राहक दुकानदार से कुछ वस्तुओ के मूल्य पूछते है बार बार तो दुकानदार कहते है लेना हो तो लो ये गलत है|

FAQ


प्रशन 1- दुकान तेजी से कैसे चलाये?

उत्तर- आप अच्छी गुणवत्ता का माल दे और ग्राहक से अच्छे से बात करें|

प्रशन 2- बिज़नेस को चलाने का तरीका?

उत्तर- समय को महत्व दे|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि मेरी दुकान नहीं चल रही है कोई उपाय बताइए जिसको जानने के बाद अगर आपकी दुकान है तो लाभ होगा आप इसको पालन करें लम्बे समय तक और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.