एसी में गैस लीक का पता कैसे लगाएं?

 एसी में गैस लीक का पता कैसे लगाएं




आज के समय में एसी सबसे ज़्यादा हो गया है ये हमें भीषण गर्मी से बचाता है अगर बात करें तो एसी में गैस लीकेज कॉमन समस्या है जो एसी पुराने होने पर या फिर कुछ समस्या होने पर आती है एसी में गैस लीक का पता कैसे लगाएं    आज के लेख में आपको इसी के बारे में बता रहे है आप अंत तक पढ़े|

1- ठंडक कम होना


एसी में ठंडक या कूलिंग जो होती है वे एसी में डलने वाली गैस से होती है जब तक एसी के अंदर गैस मौजूद रहती है ठंडक होती है गैस ना होने पर ठंडक समाप्त हो जाती है|आप लीकेज चेक करवाये अच्छे मैकेनिक से|

2- तेल दिखना

एसी में तेल अगर किसी भी ब्रेजिंग जोड़ पर यदि नजर आता है तो गैस लीकेज का सीधा संकेत होता है आपको उस समय एसी को तुरंत बंद कर देना चाहिए इससे कई सारी समस्याएं आ सकती है कंप्रेसर ओवरहीट हो सकता है और बिजली बिल में बढ़ोतरी हो सकती है आदि|

3- एसी कटऑफ ना होना


एसी में गैस होने पर एसी एक निश्चित तापमान रूम का आने पर बंद हो जाता है कुछ समय के लिए कटऑफ होता है फिर कुछ समय बाद पुन चल जाता है इसके आलावा गैस लीकेज होने पर ठंडक समाप्त हो जाती है तापमान प्राप्ति नहीं होती है|

4- कंप्रेसर आवाज बदलना

एसी में गैस कंप्रेसर को ठंडा करती है आवाज भी ठीक रहती है परन्तु गैस लीकेज हो जाने पर कंप्रेसर खाली चलता है वे गर्म होने लगता है इस तरह ट्रिप समस्या विकसित होती है आप तुरंत बंद करें एसी को ना चलाये मरम्मत खर्च बढ़ सकता है|

FAQ


प्रशन 1- एसी में सबसे कॉमन समस्या क्या है?

उत्तर- गैस लीकेज कॉमन समस्या है जो अक्सर आती है|

CONCLUSION


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि एसी में गैस लीक का पता कैसे लगाएं तो आपको पसंद आये तो शेयर करें आपके एसी में ठंडक कम हो जाती है गैस लीकेज हो जाती है|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.