एसी रूम क्यों बंद करना चाहिए?

 एसी रूम क्यों बंद करना चाहिए?

आज के समय में एसी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है अगर बात करें तो ये कूलर पंखे के कार्य के बाद काम में आता है इसके आलावा बरसात में एसी का खूब इस्तेमाल होता है|एसी में सही कूलिंग हो इसके लिए अत्यंत ज़रूरी है कि एसी का रूम प्रॉपर रूप से बंद रहे है|




अक्सर लोग अपने बिजली बिल में इसी कारण से वृद्धि करते है वे रूम को ठीक से बंद नहीं करते है जिस कारण से बाहर की गर्म हवा रूम में प्रवेश कर जाती कूलिंग देरी से होती है एसी रूम क्यों बंद करना चाहिए अगर आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो लेख को अंत तक पढ़े तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- सही तापमान प्राप्त ना होना


एसी में जब हम रिमोट कण्ट्रोल से एक निश्चित तापमान सेट करते है तो वे एक समय पर बंद हो जाता है इससे कूलिंग सही मिलती है इसके आलावा बिजली की भी बचत को जाती है जितने समय कंप्रेसर बंद रहता है|अक्सर सही तापमान प्राप्त ना होना इसलिए ही होता है हम रूम को खोल देते है या बाहर विंडो की तरफ से गर्मी अंदर आ जाती है आप रूम को चेक करें|

2- कंप्रेसर गर्म हो जाना


कंप्रेसर लगातार चलने के कारण से कंप्रेसर गर्म होने लगता है
इससे कंप्रेसर लम्बे समय तक नहीं चलते है और घिसावट भी खूब होने लगती है और वैसे भी कंप्रेसर मेहगा होता है एसी सिस्टम में आप रूम को अच्छे से चेक करें|

3- बिजली खपत 


बिजली खपत भी बढ़ने लगती है आप रूम में सही से चेक करें जब भी रूम में एसी को चलाये|


FAQ


प्रशन 1- एसी में लीकेज का मुख़्य कारण?

उत्तर- सर्विस सही समय पर ना करवाना|

CONCLUSION-

आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि एसी रूम क्यों बंद करना चाहिए  तो सबसे पहले से रूम सही से बंद करने पर बिजली बिल में कमी आती है जो सबसे मुख्य है और ऊपर पूरी जानकारी मिल गयी होंगी तो पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.