आपको कैसे पता चलेगा कि आपका फ्रिज काम कर रहा है या नहीं?
आपको कैसे पता चलेगा कि आपका फ्रिज काम कर रहा है या नहीं?
फ्रिज आज के समय में हमारी ज़रूरत बन गया है अगर बात करें तो फ्रिज लगातार कार्य करता है जिस कारण से इसमें समय समय पर कुछ समस्याएं आने लगती है जैसे गैस लीकेज गैस चोकिंग आदि कई बार ऐसा होता है कि फ्रिज में बल्ब जल रहा होता है पर कूलिंग नहीं होती है आपको कैसे पता चलेगा कि आपका फ्रिज काम कर रहा है या नहीं? आज के लेख में हम आपको बताने वाले है आप लेख को अंत तक पढ़े जिससे पूरी सही जानकारी हासिल हो|
1- ठंडक कम होना
फ्रिज में अगर बर्फ पूरी तरह से जमानी है तो फ्रीज़र में सारे में बर्फ जमनी चाहिए अक्सर ठंडक कुछ हिस्सों में होती है पहला कारण गैस लीकेज हो गयी है दूसरा फ्रिज में गैस चोकिंग है अगर आपके फ्रिज में आपको मालूम हो जाये ठंडक कम आ रही है तो आप फ्रिज को तुरंत बंद करके एक अच्छे मैकेनिक को बुलाकर चेक करवाये|
2- फ्रीज़र में कुछ हिस्सों में बर्फ
फ्रीज़र में कुछ हिस्सों में यदि बर्फ जम रही है तो गैस चोकिंग कंप्रेसर पंपिंग डाउन समस्या है या फिर गैस लीकेज हो रही है|
3- कंडसर कॉइल गर्म ना होना
आपको फ्रिज में कूलिंग मालूम करने का ये तरीका बेहतरीन है यदि आप जानकर है तो चेक कर सकते है आप कंडसर कॉइल पर हाथ लगाए अगर ठीक गर्म हो रहा है तो गैस पूरी है सिस्टम में यदि कम गर्म है तो गैस कम हो गयी है|
FAQ-
प्रशन 1- फ्रीज में अधिकतर लीकेज कहा पर होती है?
उत्तर- हाई साइड कंडसर कॉइल की तरफ ज़्यादा लीक होती है|
CONCLUSION
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपका फ्रिज काम कर रहा है या नहीं आपको काफ़ी कुछ सीखने को मिला होगा पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment