क्या फ्रिज को चालू और बंद करने से उसे नुकसान होता है?
क्या फ्रिज को चालू और बंद करने से उसे नुकसान होता है?
अगर बात करें तो फ्रिज हमारे खाने पीने के सामानो को लम्बे समय तक ख़राब होने से बचाता है ये लगातार चलने वाला उपकरण है फिर भी बिजली बचाने के चक्कर में फ्रिज को बार बार बंद चालू करते है ठीक नहीं क्या फ्रिज को चालू और बंद करने से उसे नुकसान होता है तो अगर आपको जानना है तो लेख को अंत तक पढ़े|
1- कंप्रेसर समस्या होना
कंप्रेसर फ्रिज के सिस्टम का दिल कहलाता है और मेहगा भी पार्ट होता है अगर बात करें कंप्रेसर लगातार चलने से ठीक रहता है जब इसको बंद कर देते है तो इसके अंदुरुनी जाम होने लगते है और गैस चोकिंग की समस्या भी होना शुरू हो जाती है आप बंद ना करें चालू या बंद|
2- ओवरलोड प्रोटेक्टर समस्या
ये कंप्रेसर का एक सेफ्टी डिवाइस है जो कंप्रेसर के कॉमन पॉइंट में लगाया जाता है ये कंप्रेसर की वाइंडिंग को ख़राब होने से बचाता है बार बार बंद चालू बंद करने से ओवरलोड के कांटेक्ट पॉइंट कमजोर हो जाते है|
M
3- रिले समस्या
ये कंप्रेसर को स्टार्ट करने का कार्य करती है आप फ्रिज को बार बार बंद चालू करते है तो इसमें समस्या आने लगती है इस रिले में लगा सेंरीमिक सिक्का अधिक गर्म होने लगता है बार बार बंद चालू होने से ये रिले ख़राब हो जाती है|
4- गैस चोकिंग की समस्या
फ्रिज में सबसे ज़्यादा समस्या जो आती है और फ्रिज के मैकेनिक को परेशान भी करती है वे है गैस चोकिंग की समस्या अगर बात करें तो गैस चोकिंग में कूलिंग तो कम हो ही जाती है इसके आलावा बिजली खपत में भी वृद्धि होती है|आप यदि चाहते है फ्रिज चोकिंग की समस्या से दूर रहे तो आपको फ्रिज को बार बार बंद चालू भी करना चाहिए|
FAQ
प्रशन 1- फ्रिज में सबसे आम समस्या क्या है?
उत्तर- गैस लीकेज समस्या कॉमन समस्या है|
प्रशन 2- फ्रिज में कौन सा इलेक्ट्रिकल पार्ट ख़राब होता है?
उत्तर- रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर ख़राब होता है|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि क्या फ्रिज को चालू और बंद करने से उसे नुकसान होता है तो आपको कुछ सीखने को मिला होगा पसंद आये तो शेयर करें आप फ्रिज को कभी भी बंद ना करें सही तापमान पर सेटिंग करें|
Post a Comment