फ्रिज की लाइफ कैसे बढ़ाते है

 फ्रिज की लाइफ कैसे बढ़ाते है




फ्रिज के समय में सभी के पास हो गया है ज़रूरत को देखते हुए इसमें और लगातार कार्य के कारण इसमें समय समय पर कुछ समस्याएं आती है जैसे गैस लीकेज गैस चोकिंग आदि अगर आपको जानना है फ्रिज की लाइफ कैसे बढ़ाते है तो आज के लेख को पूरा पढ़े तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- सही वोल्टेज दे


अगर बात करें तो फ्रिज को चलाने के लिए पावर चाहिए होती है ये सही वोल्टेज 220 होनी चाहिए अगर ये इस सीमा से काफ़ी कम हो जाये या फिर अधिक तो ऐसे में कंप्रेसर नही चलता है और वे गर्म होने लगता है ट्रिप करता है|आप यदि फ्रिज की लाइफ को सच में बढ़ाना चाहिए वे लम्बे समय तक बिना रुके मरम्मत के बेहतर कार्य करें तो सही वोल्टेज फ्रिज को दे संभव हो तो वोल्टेज स्टेबलाइज़र को सेट करें फ्रिज के साथ|

2- सही स्पेयर पार्ट्स लगाए


फ्रिज में वैसे तो कई सारे स्पेयर लगे होते है काफ़ी बार मैंने अपने अनुभव से पाया है कि फ्रिज में मरम्मत के दौरान लोकल पार्ट्स लगा देते है जिस कारण से कंप्रेसर ख़राब हो जाते है या अन्य चीज़े आप हमेशा कंपनी से ही ओरिजनल पार्ट्स को लगवाएं किसी भी लोकल पार्ट्स को लगवाने से बचे ये फ्रिज में समस्या पैदा कर सकते है|

3- गैस सही चार्ज करें


फ्रिज में सही मात्रा सही कूलिंग प्रदान करती है फ्रिज में यदि कभी ओवरचार्ज गैस हो जाती है तो कूलिंग तो प्रभावित होती ही है इसके आलावा बिजली बिल में भी वृद्धि होने लगती है आप गेज से गैस चार्ज करेंगे तो आपकी गैस चार्ज होंगी और जल्दबाज़ी से कार्य भी ओवरचार्ज के लिए जिम्मेदार होता है|कुछ कस्टमर अपने समय बचाने कही जाते है तो मैकेनिक से कहते है जल्दी से कार्य करो मुझे बाहर जाना तो ये कारण कही ना कही गैस अधिक चार्ज के लिए उत्तरदायी होता है|

4- सही स्थान पर रखे

फ्रिज का सही स्थान सही होना अति आवशयक है अगर बात करें तो जहा फ्रिज के पास हवा अच्छी आती जाती है कंडसर कॉइल ठंडी रहती है|हीट वाले स्थान से फ्रिज को सदैव दूर ही रखे ये भी फ्रिज की लाइफ पर असर डालता है|


FAQ


प्रशन 1- फ्रिज में गैस कैसे चार्ज करें?

उत्तर- नापकर गैस चार्ज करें|

CONCLUSION


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि फ्रिज की लाइफ कैसे बढ़ाते है तो आप बताये गये सभी पॉइंट्स को समझें और लेख पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.