फ्रिज को कैसे चलाते है

 फ्रिज को कैसे चलाते है


आज के समय में फ्रिज हर स्थान पर हो चुके है अगर बात करें तो ये हमारे खाने पीने के सामानो को ख़राब होने से बचाता है|फ्रिज को सही तरीके से चलाते है तो ये बिना मरम्मत के लम्बे समय तक कार्य करता है फ्रिज को कैसे चलाते है आज के इस लेख में जानेगे तो बिना किसीदेरी के जानते है|

1- सही वोल्टेज दे

बिजली से चलने वाले सभी उपकरण सही से संचालित हो इसलिए सही वोल्टेज आवशयक है ठीक इसी प्रकार फ्रिज के कंप्रेसर को भी वोल्टेज 220 चाहिए यदि वोल्टेज काफ़ी कम अधिक हो जाये तो कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप करने लगता है अगर आपके घर में वोल्टेज का उतार चढ़ाव है तो आप एक अच्छा वोल्टेज स्टेबलाइज़र यूज़ करें|

2- सही स्थान पर रखे

सही स्थान से मतलब होता है जहा सर्विस अच्छे से हो सके और वे हवादार स्थान हो|

3- बार बार ना करें बंद

बार बार फ्रिज को बंद नहीं करना चाहिए इससे कंप्रेसर गर्म होने लगता है आप सही तापमान पर सेट करें|

4- सही तापमान दे

सही तापमान सही कूलिंग प्रदान करते है इसके आलावा बिजली बचत भी होती है आप सही तापमान मैन्युअल के अनुसार सेट करें|


FAQ


प्रशन 1- फ्रिज में कॉमन समस्या क्या आती है?

उत्तर- गैस लीकेज की आती है|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.