फ्रिज में कंपन क्यों होता है?
फ्रिज में कंपन क्यों होता है?
वैसे तो फ्रिज में कई सारी समस्याएं आती है जैसे गैस लीकेज गैस चोकिंग बहुत फिर भी कुछ ऐसी प्रॉब्लम होती है जो हमें अधिक परेशान करती है हमें कोई भी कार्य करने नहीं देती है|जब फ्रिज हमारा नया नया होता है तो वे बेहतरीन कार्य कूलिंग करता है समय के साथ उसमे मरम्मत चाहिए होता है|
अगर आपका फ्रिज अधिक पुराना हो गया है और कुछ आवाज भी कार्य कर रहा है या कम्पन कर रहा है तो आपको आज के लेख में इससे जुडी बातो को सीखने को मिले फ्रिज में कंपन क्यों होता है आज जानने को मिलेगा तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- वोल्टेज की समस्या होना
फ्रिज के सही संचालन के लिए ज़रूरी है फ्रिज को सही वोल्टेज मिले ये वोल्टेज 220 होनी चाहिए यदि इस सीमा से काफ़ी कम या अधिक होती है तो कंप्रेसर पर लोड पड़ता है मोटर वाइंडिंग पर वे गर्म होकर ट्रिप करता है और कई बार अधिक लोड के कारण से कम्पन भी करता है यदि आप चाहते है फ्रिज में कोई कम्पन ना हो तो आप सही वोल्टेज फ्रिज को दे तो अच्छा है|
2- कंप्रेसर अंदुरुनी पार्ट्स लूज़
कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स लगातार कार्य करने से लूज़ होने लगते है जिस कारण से कम्पन होने लगता है|
3-सही स्थान ना रखना
फ्रिज को सही स्थान पर रखने से फ्रिज की लाइफ भी बढ़ती है और कूलिंग भी बहुत सारे लोग फ्रिज को गर्म स्थान पर रख देते है इससे कंप्रेसर गर्म होता है और गर्म से ये कम्पन भी होने लगता है इसलिए आप फ्रिज को सदैव हवादार स्थान पर ही रखे अच्छा रहेगा|
4- कंप्रेसर ग्रुमेंट ख़राब
कंप्रेसर में वाइब्रेशन ना हो इसलिए ग्रुमेंट लगाया जाता है ये हर एक कंप्रेसर में चार ग्रुमेंट होते है ये रबर के होते है कई बार फ्रिज में घिस जाती है जिस कारण से कम्पन होने लगता है आपको यदि कभी कम्पन महसूस हो तो आप ध्यान से फ्रिज के ग्रुमेंट चेक करें|ग्रुमेंट बदलना आसान नहीं है इसके लिए कंप्रेसर को बाहर निकालना पड़ता है आप आवाज दूर करने का प्रयास करें या मैकेनिक से बोले वे इसको बिना बाहर निकाले ही ठीक करें कम्पन समस्या को|
FAQ
प्रशन 1- फ्रिज में आवाज क्यों आता है?
उत्तर- अधिकतर कंप्रेसर के अंदर से पार्ट्स ढीले होने से आती है|
CONCLUSION
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि फ्रिज में कंपन क्यों होता है तो आपको अच्छे मैकेनिक से चेक करवाने से पहले खुद भी देख लें आसानी से समझ आ जाये तो देख लें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment