फ्रिज कैसे फेल होते हैं?

 फ्रिज कैसे फेल होते हैं?




फ्रिज हमारे लिए एक मुख्य घरेलू उपकरण है अगर बात करें तो ये मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल का संयुक्त रूप है इस कारण से समय समय पर प्रॉब्लम आना आम बात है जैसे गैस लीकेज गैस चोकिंग आदि कुछ लोग अक्सर फ्रिज से सम्बंधित ये सवाल अवश्य पूछते है कि फ्रिज कैसे फेल होते हैं तो नीचे काफ़ी सारे कारण की चर्चा कर रहे है आप लेख को अंत तक पढ़िए काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा|

1- वोल्टेज समस्या के कारण

सही वोल्टेज फ्रिज को लम्बे समय तक चलाते है अगर बात करें तो ये सही वोल्टेज 220 होती है इससे कम या अधिक होती है तो कई सारी चीज़ो में समस्याएं आने लगती है|रिले और ओवरलोड प्रोटेक्टर का ख़राब होना जल्दी इसके आलावा ख़राब अधिक उतार चढ़ाव वोल्टेज का भी कंप्रेसर की वाइंडिंग को जला देता है इसके समाधान हेतु आप एक आटोमेटिक वोल्टेज स्टेबलाइज़र फ्रिज के साथ जोड़े 

2- रिले की समस्या


फ्रिज के कंप्रेसर को चालू करने का कार्य रिले करती है अगर बात करें तो ये कंप्रेसर को सुरक्षा भी प्रदान करती है यदि वोल्टेज आसमान हो जाये तो बार बार फ्रिज बंद चालू करने से और वोल्टेज के उतार चढ़ाव से भी रिले ख़राब हो जाती है|आप अच्छी गुणवत्ता की रिले लगाए संभव हो तो कंपनी से लगवाएं अच्छा रहेगा|

3- कंप्रेसर समस्या होना

फ्रिज का सबसे महत्वपूर्ण डिवाइस जो होता है वे कंप्रेसर hi होता है वोल्टेज ठीक ना आने पर इसकी मोटर में समस्या आने लगती है जल जाती है

4- गैस लीकेज के कारण


फ्रिज में सबसे आम समस्या गैस लीकेज होती है जो फ्रिज के पुराने होने पर आने लगती है गैस लीकेज पर आपका नियंत्रण नहीं होता है हाँ आप चाहे तो कम कर सकते है कुछ उपाय करके हमेशा फ्रिज को हवादार स्थान पर ही रखे|ब्रेजिंग जोड़ हमेशा आप सही मैकेनिक से लगवाएं कंपनी से अच्छा रहता है अनुभवी होते है|

5- गैस चोकिंग होना

गैस चोकिंग काफ़ी कठिन समस्या होती है फ्रिज में इसमें बर्फ जमना बंद हो जाती है अगर बात करें तो ये गैस चोकिंग की समस्या फ्रिज को अधिक समय बंद करने के कारण आती है आप बंद ना करें|

6- फैन मोटर समस्या

फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में फैन मोटर के द्वारा ही ठंडक फ्रिज के सभी हिस्सों में पहुंचाई जाती है ये मोटर यदि ख़राब हो जाती है तो कूलिंग समाप्त हो जाती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रशन 1- फ्रिज में सबसे आम समस्या क्या है?

उत्तर- गैस लीकेज और गैस चोकिंग है|

CONCLUSION


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि फ्रिज कैसे फेल होते हैं आपको काफ़ी कुछ सीखने को मिला होगा आपको बता दू आप फ्रिज को कभी भी बंद ना करें इससे भी फ्रिज फेल होते है पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.