फ्रिज ज्यादा गर्म क्यों होता है?

 फ्रिज ज्यादा गर्म क्यों होता है




आज के समय में फ्रिज लगभग सभी घरों में हो चुका है और हो भी क्यों ना ये हमारे खाने पीने के सामानो को ख़राब होने से बचाता है अगर बात करें तो फ्रिज में कई सारी समस्याएं आती है जैसे गैस लीकेज गैस चोकिंग पंपिंग डाउन आदि इसके आलावा फ्रिज में एक समस्या ऐसी होती है जिसको लोग काफ़ी पूछते है फ्रिज ज्यादा गर्म क्यों होता है तो आज के इस लेख में इसी के बारे में चर्चा करेंगे तो आप पूरा अंत तक पढ़े तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- वोल्टेज की समस्या


आपके फ्रिज के सही से संचालन कार्य के लिए सही वोल्टेज 220 होनी ज़रूरी है यदि कम वोल्टेज आती है तो वे गर्म होकर ट्रिप करता है कंप्रेसर कार्य करना बंद कर देता है|



2- गैस ओवरचार्ज समस्या


फ्रिज में सही मात्रा सही कूलिंग देती है अगर ज़रूरत से ज़्यादा गैस जल्दबाज़ी में चार्ज हो जाती है तो कंप्रेसर ठंडक कम देने लगता है वे गर्म होने लगता है|

3- रिले ख़राब होना

फ्रिज का कंप्रेसर रिले से चलता है कभी वोल्टेज के उतार चढ़ाव रिले की कॉइल जल जाती है तो फ्रिज गर्म होने लगता है|

4- गैस लीकेज होना

गैस लीकेज होने पर फ्रिज गर्म होने लगता है खाने पीने का सामान ख़राब होने लगता है आप गैस लीकेज को चेक करवाये|

5- गैस चोकिंग होना

गैस चोकिंग फ्रिज की सबसे जटिल समस्या है इस चोकिंग में ठंडक फ्रिज में कम होने लगती है इसके आलावा फ्रिज का कंप्रेसर गर्म होने लगता है वे ट्रिप करता है इसके समाधान के लिए आप तुरंत फ्रिज को बंद कर दे और गैस फिर से चार्ज करवाये|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रशन 1- फ्रिज में सबसे कॉमन समस्या क्या है?

उत्तर- गैस चोकिंग है कॉमन समस्या या गैस लीकेज|

CONCLUSION


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि फ्रिज ज्यादा गर्म क्यों होता है तो आपको सबसे पहले वोल्टेज को चेक करना चाहिए ये काफ़ी ज़रूरी है और अच्छे कंपनी के मैकेनिक से चेक भी करवाना चाहिए जिससे आपका मरम्मत खर्च कम हो तो पसंद आया हो तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.