गर्मियों में एसी का बिल कैसे कम करें?
गर्मियों में एसी का बिल कैसे कम करें?
अगर बात करें तो एसी में कूलिंग सही गैस से होती है अगर बात करें तो एसी में बिजली बचत काफ़ी ज़रूरी होती है जिस कारण से कई लोग एसी की खरीदारी से बचते है|
अगर आप इस गर्मियों में चाहते है एसी भी इस्तेमाल करें और बिजली बिल में भी कमी हो तो आप नीचे बताये तरीको को जाने गर्मियों में एसी का बिल कैसे कम करें इस लेख को जानने के बाद आपको काफ़ी लाभ होगा तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- सही तापमान सेट करें
2- स्टार रेटिंग एसी लें
3- सही वोल्टेज दे
4- बार बार बंद ना करें
5- सही स्थान पर रखे
FAQ
प्रशन 1- एसी का तापमान कौन सा बेस्ट है?
उत्तर- 22 डिग्री से 25 डिग्री अच्छा है इसमें बिल में कमी आती है|
Post a Comment