गैस लीक होने का संकेत क्या है?

 गैस लीक होने का संकेत क्या है?




फ्रिज वैसे तो आज के समय में सभों घरों जगहों पर हो गया है एक समय चलने के बाद फ्रिज में कुछ कुछ समस्याएं आने लगती है अगर बात करें तो गैस लीकेज आम समस्या है जो फ्रिज में आती है गैस लीक होने का संकेत क्या है तो आयल आ जाता है ब्रेजिंग जोड़ पर अगर आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो लेख को अंत तक पढ़े और जिससे पूरी जानकारी प्राप्त हो|

1- कंप्रेसर बॉटम पर आयल


बहुत बार जब फ्रिज आपका कई सालो पुराना हो जाता है तो काफ़ी स्थानों पर जंग लगने लगता है ये जंग कंप्रेसर के निचले हिस्सों में काफ़ी लगता है यानि कंप्रेसर के बॉटम में यदि आपके फ्रिज में गैस लीक हो रही है तो आपको बॉटम में देखना है कही आयल तो नहीं दिख रहा है इस अवस्था में कंप्रेसर बदला जाता है|

2- ठंडक समाप्त

फ्रिज में ठंडक तभी तक होती है जब उसमे गैस की सही मात्रा होती है अगर फ्रिज में ठंडक कम हो रही है या समाप्त हो गयी है तो पहला कारण गैस लीकेज है|आप अच्छे कुशल मैकेनिक से जांच करवाये संभव हो तो कंपनी से दिखवाये|

3- बिजली बिल में वृद्धि

आज के समय में बिजली काफ़ी मॅहगी है कुछ एक शहरो को छोड़कर जैसे दिल्ली तो इस कारण से हम चाहते है फ्रिज में बिजली बचत हो परन्तु हर समय ये संभव नहीं है|अगर आपके फ्रिज में गैस लीक हो रही है तो इस कारण से भी बिजली बिल में वृद्धि हो सकती है क्यूंकि गैस सही मात्रा में होने से जल्दी तापमान आता है और कंप्रेसर एक निश्चित तापमान आने के बाद बंद हो जाता है|

4- कंप्रेसर ओवरहीट होना

अगर आपका कंप्रेसर अधिक ओवरहीट हो रहा है तो गैस लीक हो सकती है क्यूंकि गैस के ना होने पर कंप्रेसर खाली चलता है कंप्रेसर का तापमान बढ़ता है अगर आपको भी लगे की ऐसा है तो कंप्रेसर को तुरंत बंद कर दे और कुशल मैकेनिक से जांच करवाये|


FAQ-


प्रशन 1- फ्रिज में सबसे कॉमन समस्या क्या है?

उत्तर- गैस लीकेज सबसे कॉमन समस्या है|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि गैस लीक होने का संकेत क्या है तो सबसे पहले यदि गैस लीकेज होती है तो ब्रेजिंग जोड़ से लीक होती है आयल दिख जाता है और लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.