मुझे कैसे पता चलेगा कि परीक्षा में कौन से प्रश्न आएंगे
मुझे कैसे पता चलेगा कि परीक्षा में कौन से प्रश्न आएंगे
परीक्षा नजदीक आने पर हर स्टूडेंट चिंतित हो जाता है क्या कैसे होगा एग्जाम है इसके आलावा बहुत सारे लोग प्रशन पूछते है कि मुझे कैसे पता चलेगा कि परीक्षा में कौन से प्रश्न आएंगे तो आज के इस लेख में जानेगे आप सदैव हमेशा पिछलें वर्ष के प्रशन पत्रों को हल करें चलिए जानते है|
1- पिछले वर्ष प्रशन देखे
अगर बात करें तो जितने भी टॉपर जो एग्जाम में बेहतर नंबर से पास होते है वे हमेशा पिछले साल के प्रशन पत्रों को अवश्य पढ़ते है देखा गया है कुछ प्रशन रिपिट होते है आप भी पिछले साल के प्रशन को हल करें|
2- आप सिलेबस को देखे
सिलेबस आपके अच्छे अंक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका है आप सिलेबस को देखकर नोट्स तैयार करें|
3- अपने सीनियर से पूछे
आपके सीनियर आपको परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने में मदद कर सकते है आप उनसे पिछले वर्ष के प्रश्ननो पर बातचीत करें और उनको नोट्स में बनाये|
FAQ
प्रशन 1- परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाये?
उत्तर- परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आप नोट्स बनाये|
CONCLUSION
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि मुझे कैसे पता चलेगा कि परीक्षा में कौन से प्रश्न आएंगे तो अगर आपको अच्छे अंको से पास होना है तो इसको ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें|
Post a Comment