एग्जाम प्रेशर को कैसे हैंडल करें
एग्जाम प्रेशर को कैसे हैंडल करें?
आज के समय में ज़्यादातर बच्चे चिंतित रहते है कि एग्जाम प्रेशर को कैसे कम करें ये समस्या लगभग सभी के साथ होती है कम अंक आना, और फेल होना तो अगर आप चाहते है एग्जाम का प्रेशर कैसे कम करें तो आपको एग्जाम प्रेशर को कैसे हैंडल करें इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ना चाहिए बिना किसी देरी के जानते है|
1- टाईमटेबल बनाये
समय का महत्त्व बेहद ज़रूरी है तो अगर आप स्टूडेंट है और एग्जाम प्रेशर को समाप्त करना चाहते है तो टाइम टेबल अवश्य बनाये|आपका टाइम टेबल आपको सभी विषयो की तैयारी करने मे सहायता करता है|
जिससे आप अच्छे अंको से पास हो जाते है इसके आलावा टाइम टेबल मे सुबह का समय ज़्यादा दे स्टडी के लिए क्यूंकि यह समय तरोताज़ा होता है चीजे जल्दी याद होती है शोर ना होने के कारण|आप टाइम टेबल बनाते है तो बिल्कुल एग्जाम प्रेशर को कम समाप्त कर सकते है|
2- देर रात ना जागे
देर रात पढ़ाई करने से हमारी नींद अच्छे से पूरी नहीं होती है साथ ही सुबह आप देरी से उठते है जिससे आलस भरा रहता है पूरे शरीर मे और पढ़ाई से दूरी होती जाती है|आप रात 11 बजे तक स्टडी करें फिर अगली सुबह जल्दी उठकर पढ़े बेहतर रहेगा|
3- नोट्स से पढ़ाई करें
नोट्स बनाना बहुत ज़रूरी है यदि आप एग्जाम मे अच्छे अंक लाना चाहते है और प्रेशर को कम करना चाहते है अगर बात करें नोट्स आपको एग्जाम से 3 महीने पूर्व ही तैयार कर लेने चाहिए और नोट्स आप साथ मे रखे जिससे समय मिलने पर काफ़ी पर भी पढ़ सके|मैंने अधिकतर देखा है जो भी टॉपर होते है वे खुद के बनाये नोट्स से पढ़ाई करते है टॉप है|
4- नकारात्मक विचार करें दूर
अगर आपको सच मे एग्जाम प्रेशर को कम करना है तो नकारात्मक सोच से बचना चाहिए क्या होगा फेल हो गया तो ऐसे कई सारे प्रश्न? आप सकारात्मक रहे जो पढ़ा है अच्छे से लिखें साथ ही अन्य स्टूडेंट को देखकर खुद का मनोबल कम ना करें अच्छा रहेगा|
FAQ
प्रशन 1- एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
उत्तर- नोट्स बनाये और लिखकर याद करें|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपने सीखा कि एग्जाम प्रेशर को कैसे हैंडल करें तो काफ़ी कुछ बाते जानने को मिली होंगी आप सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करें और लेख पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment