एसी चालू होने पर भी मुझे गर्मी क्यों लगती है?
एसी चालू होने पर भी मुझे गर्मी क्यों लगती है?
अगर बात करें तो एसी आज के समय में हमारी सबसे बड़ी ज़रूरत बन गया है बढ़ते तापमान ने इसकी आवश्यकता को और अधिक बढ़ाया है वैसे एसी में कई तरह के इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल सिस्टम होते है कार्य करते है|
इस कारण से समय समय पर कुछ कुछ समस्याएं आने लगती है और एसी कार्य में बाधा उत्पन्न होती है कुछ लोग अक्सर शिकायत भी करते है कि एसी चालू होने पर भी मुझे गर्मी क्यों लगती है तो इसके पीछे आने वाले कारणों की चर्चा आज के इस लेख में करेंगे आप अंत तक पढ़े तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- सर्विस ना होना
एसी समय के साथ गन्दा होने लगता है इसकी कॉइल्स पर मिट्टी जमने लगती है जिससे हवा का घुमाव रुक जाता है जिस कारण से ठंडक कम होने लगती है|अगर बात करें तो एसी को सही समय पर सर्विस करवाना अति आवश्यक है यह आप 1 साल मे करवाये अच्छा रहता है|
सर्विस कार्य ना होने पर एसी मे कई सारी समस्याएं आने लगती है जैसे गैस लीकेज,बिजली बिल मे बढ़ोतरी होना और कंप्रेसर मे आवाज अधिक आना या वाइंडिंग जाके जाना आदि|आप मार्च महीने मे एक सर्विस अवश्य करवाये यदि आपका क्षेत्र अधिक धूल मिट्टी वाला है तो सर्विस साल मे दो बार करवाये दूसरी सर्विस अगस्त महीने मे करवाये पानी वाली सर्विस अच्छा रहेगा|
2- वायरिंग जली होना
एसी मे बहुत सारी वायरिंग होती है कई बार एसी मे वायर कोई जल जाने से भी एसी कार्य करना बंद कर देता है|
आप कंप्रेसर टर्मिनल पर चेक करें कही कोई थिम्बल पॉइंट जल तो नहीं गया है इसके आलावा पीसीबी चेक करें या कैपेसिटर भी जल जाता है कभी कभी|तो आप एसी को बंद करके यह देखे जानकारी ना होने पर कार्य से दूर रहे अच्छे कुशल मैकेनिक को बुलाये कंपनी के अच्छा रहेगा|
3- पीसीबी फ़ौल्टी होना
आज के समय मे सभी चीज़ो मे पीसीबी लगी आ रही है एसी मे भी है अगर बात करें तो सभी चीज़े पीसीबी सर्किट से ही कण्ट्रोल की जाती है|क्यूंकि पीसीबी इलेक्ट्रॉनिक कंपोनट्स से बनी है इस कारण से वोल्टेज के उतार चढ़ाव से भी यह फौल्टी हो जाती है|आप पीसीबी ख़राब होने पर उसको ठीक ना करवाये नयी ले बेहतर रहेगा क्यूंकि नयी पीसीबी की कुछ वारंटी होती है रिपेयरिंग वाली की नहीं|
FAQ
प्रशन 1 एसी में कूलिंग ना आने का मुख्य कारण बताये?
उत्तर- आमतौर से गैस लीकेज मुख्य कारण होता है अन्य भी होते है|
Post a Comment