एसी चालू होने पर भी मुझे गर्मी क्यों लगती है?
एसी चालू होने पर भी मुझे गर्मी क्यों लगती है?
अगर बात करें तो एसी आज के समय में हमारी सबसे बड़ी ज़रूरत बन गया है बढ़ते तापमान ने इसकी आवश्यकता को और अधिक बढ़ाया है वैसे एसी में कई तरह के इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल सिस्टम होते है कार्य करते है|
इस कारण से समय समय पर कुछ कुछ समस्याएं आने लगती है और एसी कार्य में बाधा उत्पन्न होती है कुछ लोग अक्सर शिकायत भी करते है कि एसी चालू होने पर भी मुझे गर्मी क्यों लगती है तो इसके पीछे आने वाले कारणों की चर्चा आज के इस लेख में करेंगे आप अंत तक पढ़े तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- सर्विस ना होना
2- वायरिंग जली होना
3- पीसीबी फ़ौल्टी होना
FAQ
प्रशन 1 एसी में कूलिंग ना आने का मुख्य कारण बताये?
उत्तर- आमतौर से गैस लीकेज मुख्य कारण होता है अन्य भी होते है|
Post a Comment