मेरे फ्रीजर से मेरे फ्रिज में पानी क्यों टपक रहा है?

 मेरे फ्रीजर से मेरे फ्रिज में पानी क्यों टपक रहा है?

फ्रिजआज के समय की ज़रूरत बन चुका है जिससे आज सभी के घरों में मौजूद है अगर बात करें तो ये हमें हमारे खाने पीने के सामानो को ख़राब हो से बचाता है जिससे हम चिंता मुक्त रहते है|परन्तु ये फ्रिज कई बार बार हमें कुछ समस्याएं भी देता है जो हमें परेशान करती है|

अक्सर फ्रिज में गैस लीकेज और गैस चोकिंग समस्या आम बात है फिर भी एक समस्या मेरे फ्रीजर से मेरे फ्रिज में पानी क्यों टपक रहा है ये अक्सर लोग प्रशन पूछते है आज हम इसी के बारे में बात करें समाधान भी देंगे तो बिना किसी देरी के जानते है|


1- चिलर ट्रे लीकेज 
2- ड्रेन पाइप ब्लॉकेज 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.