एसी कंडेनसर को ठंडा कैसे करें?

 एसी कंडेनसर को ठंडा कैसे करें?

आज के समय में एसी ज़रूरत बन गया है अगर बात करें ये हमें अधिक गर्मी में भी राहत देता है एसी की सर्विस 1 साल में होने पर एसी कूलिंग अच्छी रहती है एसी कंडसर साफ हो जाता है एसी कंडेनसर को ठंडा कैसे करें तो आप धूप से बचाकर रखे अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो लेख को पूरा अंत तक पढ़े तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- सर्विस समय पर करवाये 

अगर एसी से चाहते है वे कूलिंग अधिक करें तो सर्विस 1 साल में अवश्य ही करवा ले इससे आपकी गैस लीकेज की समस्या घट जाती है और मरम्मत खर्च भी कम होते है|

2- धूप से बचाये 

सीधी धूप एसी की कार्यप्रणाली को कम करती है ठंडक तो कम होती ही है इसके आलावा बिजली बिलो में भी बढ़ोतरी होने लगती है आप धूप से बचाकर रखे इससे गैस लीकेज की समस्या भी कम होंगी|

3- सही इंस्टालेशन ज़रूरी 

एसी को लगाना ही काफ़ी नहीं है उसको सही स्थान पर इंस्टाल करना बेहद ज़रूरी है अगर बात करें तो एसी वहा लगा है जहा हवा अच्छे से कंडसर को ठंडा नहीं कर पा रही है तो आप कंपनी से इंस्टाल करवाये|

FAQ


प्रशन 1- एसी को बेहतर कैसे बनाये

उत्तर- सर्विस 1 साल में अवश्य ही करवाये|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि एसी कंडेनसर को ठंडा कैसे करें तो आप सही समय पर सर्विस करवाये 1 साल में एक बार साथ ही एसी को इंस्टाल धूप में ना करें बेहतर है और लेख पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.