एसी गर्म हवा कब देता है?

 एसी गर्म हवा कब देता है?

आज के समय मे एसी हमें गर्मी से बचाता है एसी नया नया होता है तो समस्याओं से परे दूर होता है एक बात है मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल सिस्टम होने के कारण प्रॉब्लम आना सामान्य बात है|



अगर आपको एसी गर्म हवा कब देता है तो ये लेख आपको जानकारी देने वाला है वैसे मूल कारण वोल्टेज जिम्मेदार होती है बिना देरी के जानते है|

1- गैस लीकेज होने पर 

अगर आपके एसी में ठंडक की कमी हो रही है तो सर्वप्रथम कारण एसी गैस लीकेज ही होता है क्यूंकि ठंडक का कार्य देना का गैस का ही होता है|आपको लगे तो आप एसी को जल्द बंद कर दे गैस ना होने पर एसी ना चलाना चाहिए इससे कई सारे खर्चे बढ़ सकते है कंप्रेसर ख़राब हो सकता है बिल बढ़ोतरी आदि|

2- फैन मोटर समस्या होना 

एसी में फैन मोटर वायु का घुमाव करने का कार्य करती है एक मोटर गर्मी निकालती है रूम की दूसरी रूम में ठंडक देती है यदि एक भी मोटर में समस्या आ जाती है तो रेफ्रीजिरेशन का सिस्टम प्रभावित होता है कूलिंग नहीं आती है|आप फैन मोटर चलने के कारण को मैकेनिक को बुलाये यदि वारंटी समय सीमा में है तो आप खुद कुछ करने का प्रयास ना करें वारंटी समाप्त हो जाती है|एसी को इसमें तुरंत बंद कर दे|

3- पीसीबी ख़राब होने पर 

आजकल के एसी में पीसीबी आ रही है अगर पीसीबी ख़राब हो जाती है तो एसी के सिस्टम में बाधा होती है मोटर नहीं चलती है कंप्रेसर रुक जाता है आप पीसीबी की जांच अच्छे मैकेनिक से करवाये अगर वारंटी समय सीमा में है तो आप खुद कुछ कार्य ना करें|

4- गलत एसी सेटिंग 

एसी में कई सारे सिस्टम होते है यदि आपके एसी में रिमोट की सेटिंग ठीक से नहीं हुई है तो भी एसी में गर्म हवा आ सकती है|अक्सर देखा है फैन मॉड गलती से सेट हो जाने पर भी एसी गर्म हवा देने लगता है|


FAQ


प्रशन 1- एसी में कूलिंग कम आने के कारण?

उत्तर- गैस ना होने के कारण|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि एसी गर्म हवा कब देता है तो आप सर्वप्रथम वोल्टेज जाचे और अगर कुछ समझ ना आये तो अच्छे कुशल कंपनी के मैकेनिक से समस्या को चेक करवाये और लेख पसंद आये तो अवश्य शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.