मेरा एसी कंप्रेसर चालू फिर वापस क्यों बंद हो जाता है?
मेरा एसी कंप्रेसर चालू फिर वापस क्यों बंद हो जाता है?
अगर बात करें तो एसी मे कई सारी समस्याएं आने लगती है जब एसी कुछ पुराना हो जाता है जैसे गैस लीकेज और आवाज आना आदि इसके आलावा भी एसी मे अन्य समस्या भी आती है|
जिससे लोग अक्सर परेशान रहते है मेरा एसी कंप्रेसर चालू फिर वापस क्यों बंद हो जाता है तो अगर देखे तो ये सर्विस के पश्चात् आती है समस्या अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो लेख को अंत तक पढ़े|
1- वोल्टेज समस्या
एसी के सही संचालन के लिए बेहद ज़रूरी है कि वोल्टेज 220 हो अगर आपका एसी बंद चालू हो रहा है तो आप वोल्टेज चेक अवश्य करें|सबसे पहले एसी को बंद कर दे और वोल्टेज का अधिक उतार चढ़ाव है तो एक अच्छा वोल्टेज स्टेबलाइज़र खरीद लें|
2- सर्विस कार्य मे देरी
नियमित अवधि में ( 1 साल) में सर्विस ज़रूरी है अगर देरी हो रही है तो भी एसी पर लोड आने लगता है हवा का प्रवाह रुकने लगता है आवाज आने लगती है|
3- पीसीबी समस्या होना?
एसी में पीसीबी एक इलेक्ट्रॉनिक पार्ट है जो सारे कमांड करें कार्य रिमोट से करता है अगर कोई भी अंदुरुनी सिस्टम में कम आती है खराबी तो भी एसी बंद चालू हो सकता है आप सही से जांच करवाये|
FAQ
प्रशन 1- एसी को कैसे ठीक रखे?
उत्तर- एसी को सर्विस 1 साल में ज़रूर करवाये|
CONCLUSION-
आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि मेरा एसी कंप्रेसर चालू फिर वापस क्यों बंद हो जाता है तो वोल्टेज मूल कारण हो सकता है आप मैकेनिक से बोले चेक करें बाकि आप एसी समस्या देखे तो एसी को तुरंत वन्दे कर दे और लेख पसंद आया हो तो शेयर ज़रूर करें|
Post a Comment