मेरा एसी स्टेबलाइजर ट्रिपिंग क्यों कर रहा है?

 मेरा एसी स्टेबलाइजर ट्रिपिंग क्यों कर रहा है?

एसी बिजली से कार्य करता है मेहगा उपकरण है तो इस वजह से समस्या आना आम बात है गर्मियों में ज़्यादा इस्तेमाल होता है पार्ट्स घिसते है|



अक्सर एसी में ट्रिपिंग की समस्या आती है ये सही वोल्टेज ना आने के कारण भी होती है अन्य कारण में देखे तो मेरा एसी स्टेबलाइजर ट्रिपिंग क्यों कर रहा है तो आपका वोल्टेज स्टेबलाइज़र ख़राब हो सकता है आपको अधिक जानकारी चाहिए तो लेख को अंत तक पढ़े|

1- स्टेबलाइज़र आउटपुट अधिक देना 

अगर बात करें वोल्टेज एक समान रहना काफ़ी मुश्किल है तो इस कारण से एसी की सुरक्षा हेतु स्टेबलाइज़र लगाया जाता है|परन्तु कभी कभी इसके अंदर स्टेबलाइज़र के पार्ट्स ख़राब होने लगते है जिस कारण से आउटपुट वोल्टेज एसी को अधिक मिलती है जिससे एसी बार बार ट्रिप होने लगता है कंप्रेसर वाइंडिंग गर्म हो जाती है|आप तुरंत बंद करें और उसकी मरम्मत करवाये|

2- लोकल स्टेबलाइज़र लगाना 


इस बढ़ती मेहगाई के कारण लोग धन बचाने का प्रयास खूब करते है जिस कारण से वे मॅहगी कीमत की चीज़े खरीदने से बचते है वे एसी के लिए लोकल कंपनी का स्टेबलाइज़र ले आते है जिससे एसी समस्या करता है|

FAQ


प्रशन 1- एसी बार बार ट्रिप क्यों करता है?

उत्तर- वोल्टेज कम अधिक होने के कारण|

CONCLUSION-


आज के इस लेख में आपको बताया गया है कि मेरा एसी स्टेबलाइजर ट्रिपिंग क्यों कर रहा है तो आप वोल्टेज चेक करें कभी पीछे से वोल्टेज अधिक तो नहीं आ रही है और तुरंत एसी बंद करके कंपनी के मैकेनिक को सूचना दे बुलाये और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.