एसी की लो वोल्टेज की समस्या कैसे ठीक करें?
एसी की लो वोल्टेज की समस्या कैसे ठीक करें?
एसी वैसे तो आज के समय की ज़रूरत बन गया है हर स्थान पर इसकी मांग है अगर बात करें तो ये काफ़ी सारे सिस्टम इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल अन्य से मिला जुला सिस्टम है तो एक समय पर खराबी आना आम बात है|वैसे एसी को सही वोल्टेज 220 चाहिए होती है|
हर समय वोल्टेज रहना मुश्किल है कम वोल्टेज एसी के कंप्रेसर को चलने नहीं देती है आधी कंप्रेसर मोटर को जलाती है|अगर आपके एसी मे समस्या से परेशान है एसी की लो वोल्टेज की समस्या कैसे ठीक करें तो आपको कंपनी के मैकेनिकल को बुलाकर चेक करवाना चाहिए अन्य जानकारी आपको दे रहे है तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- वोल्टेज स्टेबलाइज़र ख़राब होना
एसी को सही वोल्टेज चाहिए होती है तो ऐसे मे सही वोल्टेज बनी रहे तो वोल्टेज स्टेबलाइज़र लगाते है जिससे कंप्रेसर अच्छे से कार्य करें ठंडक दे कभी कभी लोग वोल्टेज स्टेबलाइज़र की खराबी से आती है तो आप चेक करवाये ख़राब है तो बदले नया लाये|वैसे ख़राब स्टेबलाइज़र भी बहुत बार कंप्रेसर को ख़राब कर देता है|
FAQ
प्रशन 1- एसी को बेहतर कैसे बनाये?
उत्तर- एसी को सही वोल्टेज देकर और सही समय पर सर्विस कार्य करवाके|
Post a Comment