फ्रिज का कंप्रेसर नहीं चल रहा

 फ्रिज का कंप्रेसर नहीं चल रहा

फ्रिज मे अगर सबसे ज़रूरी पार्ट जो होता है ठंडक इसी के द्वारा होती है कंप्रेसर कहलाता है वैसे सही वोल्टेज से 220 से अच्छे से कार्य करता है|


फ्रिज का कंप्रेसर नहीं चल रहा


परन्तु फ्रिज पुराना होने पर समस्या करता है अगर आप जानना चाहते है फ्रिज का कंप्रेसर नहीं चल रहा तो लेख आपको लाभ देगा तो बिना देरी के जानते है|

1- वोल्टेज ठीक नहीं आना 

फ्रिज के कंप्रेसर को बेहतर तरीके से बिना समस्या के चलने के लिए 220 वोल्टेज चाहिए होती है उतार चढ़ाव कंप्रेसर को ट्रिप करता है जिससे वाइंडिंग जलने का खतरा बढ़ जाता है|अगर आपके घर मे वोल्टेज समस्या है तो एक अच्छा वोल्टेज स्टेबलाइज़र ले|

2- रिले या ओवरलोड ख़राब 

फ्रिज का कंप्रेसर मेहगा होता है जिस कारण से उसकी सुरक्षा बढ़ जाती है तो ऐसे मे रिले और ओवरलोड ख़राब होने से बचाती है कई बार इन दोनों पार्ट्स मे एक भी ख़राब हो जाता है तो भी कंप्रेसर चालू नहीं होता है तो ख़राब होने पर बदले ओरिजनल पार्ट्स ही पप्रयोग करें जिससे कंप्रेसर लम्बे समय तक कार्य करें|

3- वायर जलना 

कई बार वोल्टेज के कम अधिक होने के कारण से भी वायर फ्रिज का जल जाता है या फ्रिज का तार चूहा भी काट देता है जिससे वायर आपस मे जल जाते है इस कारण से भी फ्रिज कंप्रेसर नहीं चलता है आप इसको जल्दी ठीक करवाये जानकार से|

4- थरमोस्टेट ख़राब होना 

वैसे ये डिवाइस की बात करें तो ये फ्रिज के तापमान को कण्ट्रोल करने का मुख्य कार्य करता है कभी कभी इसके अंदुरुनी मैकेनिज्म मे जंग कार्बन आ जाने से कांटेक्ट ख़राब हो जाते है जिस कारण से समस्या कंप्रेसर मे हो जाती है|अगर ये ख़राब है तो ओरिजनल पार्ट कंपनी से ही बदलवाये|

5- एमसीबी ट्रिप समस्या 


घर मे सुरक्षा को देखते हुए एमसीबी प्रयोग मे लायी जाती है कई बार सॉर्ट सर्किट से एमसीबी ट्रिप हो जाती है कंप्रेसर मे खराबी के कारण आप कंप्रेसर ना चलने पर अपने घर की मुख्य एमसीबी की जांच अवश्य कर ले तो पता हो जायेगा|


FAQ


प्रशन 1- फ्रिज मे सबसे कॉमन क्या आती है?

उत्तर- गैस लीकेज और गैस चोकिंग की आती है|

CONCLUSION- 


आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि फ्रिज का कंप्रेसर नहीं चल रहा तो सबसे पहले आपको वोल्टेज को वोल्टेज मीटर से चेक करना चाहिए या करवाना इसके आलावा अगर जानकारी है तो कुछ कार्य करें अन्यथा आप कुशल कंपनी के जानकार से अवश्य चेक करवाये और लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.