मेरा फ्रीजर केवल थोड़ी सी बर्फ क्यों बना रहा है?

 मेरा फ्रीजर केवल थोड़ी सी बर्फ क्यों बना रहा है?

वैसे फ्रिज हमारे लिए सारी चीज़े करता है खाने पीने के सामानो को सुरक्षित पानी ठंडा बर्फ काफ़ी कुछ इसके आलावा कभी कभी समस्याएं भी उत्पन्न करता है|



अगर साधारण देखे तो फ्रिज मे बर्फ ना जमना आम कारण है इसके पीछे गैस लीकेज होना अहम होता है अगर आप जानना चाहते है मेरा फ्रीजर केवल थोड़ी सी बर्फ क्यों बना रहा है तो आपको इस लेख मे काफ़ी कारण बताने जा रहे है आप कारण को देखे तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- गैस चोकिंग 


फ्रिज मे अगर बात करें सबसे जटिल समस्या कौन सी होती है जिससे लोग और खासकर मैकेनिक परेशान रहते है तो वे गैस चोकिंग समस्या है|आमतौर से गैस चोकिंग के कारण फ्रीज़र मे बर्फ कुछ हिस्सों मे जमना शुरू हो जाती है कंडसर कॉइल ठंडा हो जाता है|

गैस चौकीग की अगर बात करें तो ये कई बार हमारी गलतियों से पैदा होती है जैसे हम सर्दियों मे फ्रिज बंद कर देते है गैस कंप्रेसर मे जम जाती है सर्कुलेशन होना अति आवशयक है|कुछ लोग गलत तरीके फ्रिज को उठाते है उल्टा जिससे कंप्रेसर आयल कंडसर मे जम जाता है अगर आप चाहते है गैस चोकिंग ना हो तो आप फ्रिज को बंद ना करें कभी तापमान के अनुसार सेट करें तो इस गैस चोकिंग समस्या से बच सकते है और कुशल मैकेनिक से कार्य मरम्मत का आप परेशान नहीं होंगे और धन भी बचेगा मरम्मत का|

2- गैस लीकेज होना 

फ्रिज मे गैस लीकेज होना एक आम समस्या है जब फ्रिज पुराना होने लगता है तो उसके ब्रेजिंग जोड़ कमजोर होने के कारण गैस रिसाव होने लगता है या गलत कार्य मरम्मत का होने से भी गैस लीकेज होती है|गैस लीकेज ना हो तो आप फ्रिज को हवादार स्थान पर रखे और मरम्मत अच्छे मैकेनिक से करवाये जो जानकारी रखता हो ब्रेजिंग मे कुशल हो|

3- बाइमेंटल थर्मॉस्टेट ख़राब होना 

अगर इस पार्ट की बात करें तो ये फ्रॉस्ट फ्री मे लगता है ये हीटर को चालू करता है डिफ़्रॉस्ट को|इसके ख़राब होने पर बर्फ फ्रीज़र के पहाड़ की तरह जमने लगती है सर्कुलेशन नहीं हवा का भी हो पाता है|अगर इस पार्ट मे नमी दिखती है तो ख़राब हो आप बदल दे|

FAQ


प्रशन 1- फ्रिज कूलिंग कब कम होने लगती है?

उत्तर- गैस ना होने पर लीकेज के कारण या मुख्य रूप से गैस चोकिंग के कारण ऐसा होता है|

CONCLUSION-


आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि मेरा फ्रीजर केवल थोड़ी सी बर्फ क्यों बना रहा है तो गैस मुख्य कारण है आप गैस ना होने पर फ्रिज को बंद कर दे ताकि समस्याएं और ना बढ़े और अच्छे कंपनी के कुशल मैकेनिक से जांच भी करवाये और पसंद आया लेख तो अधिक शेयर करें जिससे और लोगो को भी सहायता हो|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.