विंडो एसी कंप्रेसर बार-बार ट्रिप क्यों करता है?

 विंडो एसी कंप्रेसर बार-बार ट्रिप क्यों करता है?

एसी में समय समय के उपरांत कुछ एक समस्याएं आने लगती है जैसे गैस लीकेज और आवाज सम्बन्धी इसके आलावा अगर आपको विंडो एसी कंप्रेसर बार-बार ट्रिप क्यों करता है तो सबसे पहले आपको वोल्टेज की जांच कर लेनी चाहिए|



अगर एसी संचालन ठीक चाहिए तो 220 होना ज़रूरी है विंडो एसी कंप्रेसर बार-बार ट्रिप क्यों करता है एसी ट्रिप के अन्य कारणों के बारे में आज के लेख में जानने वाले है तो बिना किसी देरी के जानते है|


1- वोल्टेज समस्या होना 
2- कैपेसिटर ख़राब होना 
3- गैस की कमी होना 
4- स्टेबलाइज़र ख़राब होना 

FAQ


प्रशन 1- एसी में गैस लीकेज कब होती है?

उत्तर- सर्विस कार्यों में देरी से और ब्रांडेड एसी ना लेने पर|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.