मेरा एसी कभी-कभी ठंडा क्यों नहीं हो रहा है?

 मेरा एसी कभी-कभी ठंडा क्यों नहीं हो रहा है?




एसी मे ठंडक गैस के माध्यम से पूरी होती है अगर बात करें तो ठंडक कम हो रही है तो इसके अन्य कारण हो रहे है मेरा एसी कभी-कभी ठंडा क्यों नहीं हो रहा है तो आपके आज के लेख मे आपको जानकारी देने वाले है तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- वोल्टेज उतार चढ़ाव 

वोल्टेज हमारे उपकरणों को सही से चलाने का कार्य करता है एक सही निश्चित वोल्टेज 220 होनी ही चाहिए जिससे वे बेहतर तरीके से कार्य करें यदि यें सीमा से अधिक हो कम होने लगता है तो एसी का कंप्रेसर बार बार ट्रिप करता है|जिस कारण से कूलिंग प्रभावित होती है|

2- वोल्टेज स्टेबलाइज़र समस्या 


हमारे यहाँ वोल्टेज एक समान कभी नहीं आती है खासकर कुछ स्थानों पर वोल्टेज का अधिक घटना बढ़ना इसमें समस्या पैदा करता है|अगर आपको एसी को सही से कार्य करवाना है तो एक सही कंपनी का वोल्टेज स्टेबललाइज़र लगाता पड़ता है बाजार मे काफ़ी सारे ब्रांड है वी गार्ड है|


FAQ


प्रशन 1- एसी मे कूलिंग कम होने के कारण?

उत्तर- गैस और सर्विस मे देरी होना कूलिंग कम होने का कारण होते है|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.