3 secret study tips|
3 secret study tips
आज के समय मे बहुत सारे स्टूडेंट पढ़ाई को लेकर चिंता मे रहते है कि उनके मार्क्स कैसे अच्छे आये टॉपर कैसे बने|वैसे पढ़ाई को आमतौर से सही टाइम टेबल से करना चाहिए यह सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट है|
परन्तु यदि आप स्टूडेंट है या माता पिता जो इस लेख को पढ़ रहे है कुछ सीक्रेट की तलाश मे है तो स्टडी की तो आज 3 secret study tips आपको बताने जा रहे है आपको टाइम टेबल बनाना चाहिए, ग्रुप डिस्कशन करें और अधिक जानकारी चाहिए तो लेख को अंत तक पढ़े तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- टाइम टेबल बनाये
समय सभी के लिए समान होता है इसलिए समय के महत्त्व को ध्यान मे रखते हुए पढ़ाई को टाइम टेबल से करना काफ़ी ज़रूरी है|यदि स्टूडेंट टाइम टेबल से स्टडी करेंगे तो वे सभी विषयो को पूरा टाइम दे सकेंगे|टाइम टेबल मे यह विशेषरूप से ध्यान देना चाहिए स्टडी सुबह के समय अधिक हो देर रात कम हो|
2- ग्रुप डिस्कशन करें
ग्रुप डिस्कशन हमेशा से ही बेहतर माध्यम रहा है शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु अगर बात करें ग्रुप से स्टडी करने वाले स्टडी मे कमजोर भी तेज हो जाता है साथ ही स्टूडेंट संकोच भी नहीं करते है तो हर तरीके से अच्छा है|हाँ ग्रुप स्टडी मे पढ़ने वाले ही शामिल होने चाहिए|
3- मोबाइल से दूरी बनाये
मोबाइल आज के समय मे हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है यह इंटरनेट से जोड़कर हमें सभी तरह की जानकारी दे देता है|परन्तु मोबाइल स्टूडेंट की पढ़ाई मे बाधा भी उत्पन्न करता है तो पढ़ाई के समय दूरी बनाये|
FAQ
प्रश्न 1- स्टूडेंट टॉपर कैसे बने?
उत्तर -टाइम टेबल से पढ़ाई करके|
CONCLUSION
आज के इस लेख मे आपको बताया गया है कि 3 secret study tips तो आपको काफ़ी कुछ बताया गया है कि आप टाइम टेबल बनाये साथ ही आप सही संगत रखे और लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment