2 मुख्य कारण से फ्रिज कंप्रेसर गर्म हो सकता है|fridge compressor overheat problem
2 मुख्य कारण से फ्रिज कंप्रेसर गर्म हो सकता है?
आज के समय में घरेलू उपकरणों में फ्रिज मुख्य है अगर बात करें तो ये मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल सिस्टम पर कार्य करता है सबसे मुख्य कंप्रेसर होता है जो गैस को प्रवाहित करता है ठंडक देता है|
कंप्रेसर को सिस्टम का दिल भी कहा जाता है परन्तु फ्रिज के समय बीतने पर कुछ समस्याएं भी आती है पंपिंग डाउन की आवाज की हम यहाँ आर्टिकल में मुख्य दो बातो के बारे में बता रहे है जिसके कारण कंप्रेसर गर्म हो सकता है तो बिना देरी किये जानते है अंत तक पढ़े जिससे पूरी जानकारी प्राप्त हो|
1- वोल्टेज की समस्या होना
वोल्टेज सही होनी चाहिए कंप्रेसर को सही चलाने के लिए ये आमतौर से 220 उत्तम रहती है अगर वोल्टेज का कभी उतार चढ़ाव होता है तो कंप्रेसर की रिले इसको ट्रिप या बंद करती है|बार बार वोल्टेज के कारण से बंद होने से कंप्रेसर गर्म होता है व ट्रिप होता है|हमेशा वोल्टेज को मेन्टेन करें संभव हो सके तो स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करें|
2- गैस अधिक चार्ज होना
कुछ लोग फ्रिज में गैस चार्ज अधिक कर देते है जिससे कंप्रेसर गर्म होता है ट्रिप होता है वैसे गैस ना कम होनी चाहिए ना ही अधिक जितनी चाहिए उतनी ही पडती है|गैस सही से चार्ज करें गैस मीटर का इस्तेमाल करें ये सही रहता है|
FAQ-
प्रश्न 1- फ्रिज को कहा रखना चाहिए?
उत्तर- फ्रिज को हमेशा हवादार छायादार स्थान पर रखना चाहिए जिससे कंडसर कॉइल की गर्मी निकल सके|
CONCLUSION
आज के इस लेख में आपको बताया है कि फ्रिज का कंप्रेसर अधिक गर्म क्यों होता है 2 मुख्य कारणों के बारे में बताया है वैसे अन्य कारण भी होते है इसके गर्म होने के फिर जभी बात करें तो लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|
Post a Comment