25 बेस्ट एयरकंडीशंनर एंड रेफ्रीजिरेटर कम्पनीया जानिए?

25 Best एयरकंडीशंनर एंड रेफ्रीजिरेटर कम्पनिया कौन सी है?


आज तापमान के बढ़ जाने से एयरकंडीशनर का प्रयोग आम बात हो गई है|

यह हमारे शरीर को एक कम्फर्ट आराम देता है|एसी एक स्थान पर लगाया जाता है जो पूरी तरह से बंद हो वहा पर ठंडक दी जाती ह|वे कमरे से गर्मी निकालकर रूम को ठंडा करता है|
एसी का इतिहास काफ़ी पुराना है|सन 1902 में पहली बार विलियम एच.कैरियर ने इलेक्ट्रिक एयरकंडीशंनिंग बनाया था|शुरुआत में कैरियर एसी बाजार में आया था|


एसी मुख्य रूप से रेफ्रीजिरेशन के सिद्धांत पर काम करता है|यह कहता है अगर आपको किसी स्थान पर कूलिंग करनी है तो आपको वहा से हीट निकालनी पडती है|


यह एसी चार बेसिक चीज़ो पर काम करता है -
1)-तापमान को कण्ट्रोल
2)-हमीडिटी कण्ट्रोल
3)-एयर सर्कुलेशन
4)-एयर पूरीफिकेशन


आज गर्मी अधिक बढ़ने से गेलेशियर पिघलने से निरंतर वातावरण में गर्मी का अनुभव हो रहा है|एसी ही इनसे लड़ने का एक मात्र सहारा बचा है|


आज एसी हर जगह इस्तेमाल हो रहे है मॉल, हॉस्पिटल, कॉलेज, मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग्स आदि में|एसी बनाने में आज कई कम्पनिया आगे है जिसकी जानकारी आपके काम आएगी जो आज मै आपको दूंगा|
आइये जानते है कौन सी 25 कंपनी है-

25 बेस्ट एसी और रेफ्रीजिरेटर कंपनी की जानकारी 




  Table of Content
 -----------------------------

1-डाईकिन ब्रांड

2-हिताची ब्रांड

3-व्हिर्लपूल ब्रांड

4-वोल्टास ब्रांड

5-हायर ब्रांड

6-वीडियोकॉन ब्रांड

7-सैमसंग ब्रांड

8-एल.जी. ब्रांड

9-ओनीड़ा ब्रांड

10-कैरीयर ब्रांड

11-केलवीनेटर ब्रांड

12-ब्लू स्टार

13-हुंडई ब्रांड

14-आई.एफ.बी. ब्रांड

15-लॉयड ब्रांड

16-गोदरेज ब्रांड

17-पैनासोनिक ब्रांड

18-ओ.जनरल ब्रांड

19-संन्सुई ब्रांड

20-मीताशी  ब्रांड

21-नेपोलियन ब्रांड

22-मार्क फ्लिपकार्ट

23-यूरेका फोरब्स

24-मीतसुबिशी

25-बोश ब्रांड

26-FAQ

27-CONCLUSION 



1)-डाईकिन ब्रांड


यह डाईकिन कंपनी जापान की जानी मानी कंपनी है जो अपनी एयरकंडीशंनिंग के लिए जानी जाती है|
इस कंपनी के स्प्लिट एसी काफ़ी अच्छे आते है|इसकी सर्विस भी बढ़िया है|एक बात बताऊ इस कंपनी के एसी की कूलिंग काफ़ी अच्छी है|इस कंपनी के एसी बाजार मे 45000/- तक मिल जाते हैं आसानी से|



क्वालिटी की बात करें तो यह कंपनी अपने ब्रांड को कस्टमर संतुष्टि के मुताबिक बनाती है|आज बाजार मे इसके कई अच्छे फीचर के एसी मौजूद है|आप इन एसी को बाजार मे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है|
यह कंपनी अभी एसी ही बनाती है फ्रिज नहीं बनाती है|





डायकिन 1.5 टन स्प्लिट एसी इन्वर्टर - Check price 


2)-हिताची ब्रांड 


यह कंपनी जापान की कुछ चुनिंदा कंपनी मे से एक है यह कमर्शियल प्रोडक्ट भी बनाती है इसके अलावा ये कंपनी होम सलूशन्स प्रोडक्ट भी बना रही है जो बाजार में छाप बनाये हुए है|



हिताची कम्पनी एसी ओर फ्रिज ज़्यादा बनाती है इसके फ्रिज काफ़ी बड़ी कैपेसिटी मे मिलते है|एसी मे यह कंपनी काफ़ी पुरानी हो गई है काज़े एंड क्वाड्रीकूल एसी बहुत अच्छी कूलिंग करते है|इनके एसी मे शोर कम होता है|स्लीप मोड को काईमीन मोड भी कहा जाता है|
साथ ही यह,5स्टार मे भी आ रहे है जो पॉवर सेविंग्स भी करते है|


हिताची 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट एसी - Check Price 


3)-व्हिर्लपूल ब्रांड


यह भारत की एक जानी मानी कंपनी है अगर फ्रिज की बात की जाए इसका नाम ना लिया जाए  तो इसके साथ गलत होगा|


यह कंपनी हर तरह के डोमेस्टिक अप्लायन्सेस बनाती है|जैसे फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीने कई प्रकार के होम प्रोडक्ट|बनाती है|इसके फ्रिज काफ़ी बिकते है|इसके फ्रिज कई तरह के आ रहे है डायरेक्ट कूल, फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज,|एसी मे भी इसके कई ब्रांड अच्छे बिके आइस मैजिक मॉडल|यह विंडो एसी ओर स्प्लिट एसी दोनों बनाती है|
आप अगर विचार कर रहे है तो आप यह प्रोडक्ट अच्छे रेट मे खरीद सकते है बाजार से|


Whirlpool 1.5 ton split ac - Check Price 


4)-वोल्टास ब्रांड


यह भारत की जानी मानी कंपनी टाटा का मुख्य ब्रांड मे शामिल है|
वोल्टास शुरू मे कमर्शियल एसी ज़्यादा बनाती थी लेकिन फ्रिज के की बात करें तो इसका नाम था|आपकी जानकारी के लिए बता दू वोल्टास एक पुराने मॉडल मे दो कंप्रेसर आते थे जो काफ़ी बिके|कुछ वर्षो तक बाजार मे छाने के बाद आज इसका वोल्टास बेको मॉडल आ गया है|यह काफ़ी पसंद कर रहे है यह फ्रॉस्ट फ्री मे है अभी ये काफ़ी पॉवर सेव करता है|



यह होम प्रोडक्ट ज़्यादा बनाने लगा है|सर्विस भी बेहतरीन है काफ़ी सस्ते दामों मे सब चीज़े मिल सकती है|
इसलिए आप वोल्टास के साथ जा सकते है


इन्हे भी पढ़े- फ्रिज कौन सा ख़रीदे 


5)-हायर ब्रांड


हायर एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है जो अपने फ्रिज के लिए मशहूर है|
इसने बाजार मे अपना 5 इन 1 फ्रिज पेश किया है जो एक कन्वर्टेबल फ्रिज है|इस फ्रिज को आप फ्रिजर को चेंज कर सकते है |यह पॉवर सेविंग काफ़ी ज़्यादा करता है|


यह कंपनी सैमसंग की कम्पटीटर है 5 इन 1 फ्रिज मे|
ये कंपनी फ्रिज, एसी, वाशिंग ज्यादा बनाती है|इसकी सर्विस ओर ब्रांड कस्टमर के मुताबिक है|
यह कीमत मे भी कम मिल जाते है|


स्प्लिट एसी शांत एसी है?


6)-वीडियोकॉन ब्रांड

वीडियोकॉन कंपनी भारत की काफ़ी अच्छी होम प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी मे शामिल है|

यह हरप्रकारा के घरेलू उपकरण बनाती है फ्रिज एसी ओर वाशिंग मशीने|अभी हाल ही मे इसका एक एसी काफ़ी फेमस हुआ जिसका नाम सेटेलाइट एसी था यह वाई फाई से कनेक्ट होता है|


ये कंपनी विंडो ओर स्प्लिट एसी दोनों बनाती है साथ ही इसके प्राइस भी काफ़ी सस्ते है |वीडियोकॉन एक अच्छा ब्रांड है जिसे आप खरीद सकते है|




7)-सैमसंग ब्रांड


ये एक साउथ कोरियन ब्रांड कंपनी है लेकिन आज पूरी मार्किट मै इसने अपनी अलग पहचान बनाई है|
इस कंपनी के फ्रिज काफ़ी अच्छे आ रहे है|यह कंपनी हर तरह के छोटे बड़े फ्रिज बनाती है|


बड़े फ्रिज में यह कन्वर्टेबल फ्रिज और साइड बाई साइड फ्रिज भी बना रही है जिसकी बाजार में काफ़ी धूम है|इसके एसी काफ़ी अच्छे है डोमेस्टिक और सर्विस भी अच्छी है|

ये 5 स्टार से लेकर हर तरह के एसी बनाती है कस्टमर के मुताबिक आप ऑनलाइन से या ऑफलाइन शॉप से भी आप खरीद सकते है| कस्टमर फ्रेंन्ड्ली है|



8)-एल.जी. ब्रांड


यह कंपनी होम प्रोडक्ट और सर्विस में काफ़ी काफ़ी लम्बे कस्टमर नेटवर्क तक पहुंच गई है|
इनके आज भारत में कई बड़े प्लांट है जिसमे फ्रिज और एसी बनते है|अगर बात की जाए इसकी सर्विस भी बेस्ट है यह डोर स्टेप सर्विस देती है|


यह कई प्रोडक्ट एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीने टॉप लोड मशीने आदि और कई चीज़े बनाती है|फ्रिज बाजार में इसके 12000/- के मिल जाते है अगर एसी लेना है तो 1.5 टन 30000/- तक मिल सकते है|
आप इस ब्रांड के साथ जा सकते है|


9)-ओनीड़ा ब्रांड


ये काफ़ी पुरानी कंपनी है|भारत की शुरू में 1981में इनके टीवी आये बाद में यह एसी भी बनाने लगी थी|


आज अभी फ्रिज इसके आये है जो डायरेक्ट कूल 190 लीटर में आ रहा है|12000/- कीमत में आपको फ्रिज मिल रहा है|
सर्विस भी काफ़ी अच्छी है|यह दोनों एसी बनाती है विंडो और स्प्लिट एसी और फ्रिज भी आपको छोटी फॅमिली के हिसाब से मिल जाते है|


10)-कर्रिएर ब्रांड


ये एसी बनानी वाली सबसे पुरानी कंपनी में से एक है|कर्रिएर एसी की कूलिंग काफ़ी अच्छी होती है इसका एयर फ्लो कूलिंग का बहुत तेज है|


यह दोनों एसी बनाती है विंडो और स्प्लिट एसी और बड़े एसी भी बना रही है|घरेलू एसी 30009/- तक मिल रहे है जो एक बजट में है|

कर्रिएर कंपनी फ्रिज नहीं बना रही हैऔर इसकी सर्विस अच्छी होती है|




11)-केलवीनेटर ब्रांड


ये काफ़ी पुरानी कंपनी है जो फ्रिज के लिए फेमस है|इसके फ्रिज और एसी काफ़ी अच्छे आ रहे है बात कीमत की यह काफ़ी सस्ते है|


आज केलवीनेटर के एसी बाजार में काफ़ी अच्छी फीचर के साथ आ रहे है है|यह होम प्रोडक्ट अप्लायन्सेस बनाती है|


12)-ब्लू स्टार ब्रांड 


यह कंपनी काफ़ी फेमस है एयरकंडीशनिंग सेक्टर में|इसके कमर्शियल चिलर काफ़ी बड़ी क्षमता है आते है|

अगर बात करें इसके घरेलू एसी के बारे में तो ये दो प्रकर के आते है|विंडो एसी और स्प्लिट एसी काफ़ी बढ़िया है|यह एसी पॉवर सेविंग्स भी अधिक करते है|5स्टार एसी साइलेंट है जो एक सुकून देते है|


13)-हुंडई ब्रांड


यह ब्रांड भी काफ़ी पुराना है अपने इसका नाम गाड़ियों में सुना होगा|
शुरू में यह फ्रिज बनाते थे आज इसके एसी आते है|बात करें कूलिंग भी तो ठीक है|सर्विस ज़्यादा अच्छी नहीं है|
अगर आप किसी नई प्रोडक्ट के तलाश कर रहे है तो आप ले सकते है|कीमत भी बजट में है|


14)-आई.एफ.बी. ब्रांड


ये कंपनी अपनी वाशिंग मशीनफुल्ली आटोमेटिक के लिए फेमस है|

यह फुल्ली फ्रंट लोडिंग फुल्ली आटोमेटिक वाशिंग मशीने और टॉप लोड फुल्ली मशीने भी बनाती है|सर्विस काफ़ी अच्छी है|अगर आप आटोमेटिक मशीने लेने की सोच रहे है तो इससे अच्छा नहीं हो सकता है|ये 20000/- तक मिल जाती है|
आज इसके एसी स्प्लिट एसी भी आ रहे है 5 स्टार जो पॉवर सेविंग भी करता है|

अगर बजट की बात करें तो आप के बजट में एसी आपको मिल जायेगा|


15)-लल्योड ब्रांड


लल्योड ब्रांड फेडडर्स कंपनी काफ़ी पुरानी है जो अपने एसी के लिए जानी जाती है|

आज इसको काफ़ी समय हो गया है|इसके स्प्लिट एसी काफ़ी अच्छे और टिकाऊ है आपकी फैमिली के लिए ठीक रहेगा|


यह केवल एसी बना रही है|क्वालिटी और सर्विस भी बेहतरीन है|इसके एसी पॉवर सेविंग ही करते है|


16)-गोदरेज ब्रांड


गोदरेज कंपनी काफ़ी पुरानी है|ये कंपनी फ्रिज के लिए जानी मानी है|

इसका एक मॉडल कोल्ड गोल्ड फ्रिज पुराना काफ़ी लोगो के घरों में रहा|ये आज फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में भी अपना नाम बना रही है|


इसके अलावा बाजार में इसके एसी के काफ़ी मांग है|सर्विस भी काफ़ी अच्छी है|गोदरेज अपनी अलमीरा के लिए काफ़ी मशहूर है जो आपको हर घर में मिल सकते है|


गोदरेज के विंडो और स्प्लिट एसी आ रहे है जो काफ़ी अच्छी कूलिंग कर रहे है|कीमत में आपको यह एसी सस्ते रेट में मिल जायेगे|

यह कंपनी होम प्रोडक्ट जैसे एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवैव ओवन भी बनाती है|


17)-पैनासोनिक ब्रांड


यह कंपनी जापान की कंपनी है|शुरू में ये इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती थी|इसके प्रोजेक्टर काफ़ी अच्छे होते पिक्चर क्वालिटी बेस्ट है|


यह डोमेस्टिक प्रोडक्ट एसी, फ्रिज भी बनाती है|एसी में यह काफ़ी अच्छा है|आइस क्यूब एसी काफ़ी बढ़िया है|
सर्विस आप एक मैसेज टाइप करके ले सकते है|आप इस ब्रांड के साथ जा सकते है|

18)-ओ जनरल ब्रांड


कूलिंग की बात आये तो यह एसी लाजवाब है|यह फिलहाल एसी बनाती है|


स्प्लिट एसी काफ़ी बढ़िया है|जहा पर धूल मिट्टी ज़्यादा होती है या नाले होते है वहा पर यह एसी कामयाब है|


आप अगर एसी खरीदना चाहते है तो आप इस एसी के साथ जा सकते है|


19)-सेनसुई ब्रांड


ये जापान की कंपनी है जो एसी और फ्रिज बनाती है|
इसके टीवी भी काफ़ी फेमस हुए बाजार में आये थे|अगर आप इस ब्रांड के साथ जाना चाहते है तो आप ले सकते है|कीमत भी ठीक है|


20)-मिटाशी ब्रांड


यह ब्रांड काफ़ी अच्छा चल रहा है  ऑनलाइन में साथ ही इसके एसी भी आ रहे है|कुछ लोग उस ब्रांड को जानते है और कुछ नहीं|
अगर आप जानते है इस ब्रांड में भरोसा तो आप ले सकते है|


21)-नेपोनीयन ब्रांड


एसी सेक्टर में इस ब्रांड को हर कोई जानता है|इसके इंडोर और आउटडोर अलग अलग मिलते है|
कुछ लोग असेमबल एसी करना चाहते है तो आप इसको यूज़ कर सकते है|





22)-मार्क-फ्लिपकार्ट


यह ब्रांड एसी फ्लिपकार्ट के अंदर आता है|अभी ऑनलाइन इसके एसी स्प्लिट आ रहे है काफ़ी अच्छे है|कीमत भी ठीक है|


फ्लिपकार्ट एक इ-कॉमर्स कंपनी है हम सब जानते है|सर्विस भी आपको फ्लिपकार्ट देगा जो अच्छा रहेगा|
आप अगर नया एसी कंपनी से लेना चाहते है तो आप ले सकते है|

23)-युरेका फॉरबस


यह एक अच्छा ब्रांड है जिसको आप जानते है ये वाटर पूरीफिकेशन की बेहतरीन कंपनी है|


फिलहाल ये अब एसी भी बना रही है आप एसी चाहते है लेना तो आप इसका स्प्लिट एसी खरीद सकते है|


24)-मीतसुबिसी ब्रांड


यह काफ़ी पुराना ब्रांड है एसी सेक्टर में अगर आप एसी खरीदना चाहते है|

इसके स्प्लिट एसी काफ़ी कूलिंग देते है|सर्विस भी ठीक है|
आप अगर कंपनी को पसंद करते है तो आप इसको खरीद सकते है|


25)-बोश ब्रांड

बोश एक अच्छा ब्रांड है जो अपनी वाशिंग मशीने ब्रांड के लिए फेमस है|


इसकी फुल्ली आटोमेटिक मशीन बेहतरीन है|आप इस ब्रांड के एसी भी आने लगे है|स्प्लिट एसी काफ़ी बढ़िया है जो आपके घर के लिए अच्छे रहेंगे|
यह पावर सेविंग्स भी करता है कीमत भी कम होते है|
सर्विस भी ठीक है अगर आप बोश के साथ जाना चाहते है तो आप इसको ले सकते है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन-हिताची एसी और एसी से अलग क्यों होता हैं? क्यों लोग इसको ज़्यादा खरीदते हैं?

उत्तर -हिताची एसी कंपनी जापान की जानी मानी कंपनी हैं इसका एसी हमेशा यूनिक फीचर ग्राहकों के लिए लेकर आता हैं क्वाड्रिंकूल जिसमे दो मोटर आती एक कंडन्सर एक कूलिंग की मोटर|जबकि दूसरे एसी में एक मोटर होती हैं इसके कारण अगर ब्लॉवर की गति कम करते होती हैं तो कंडन्सर भी कम हो जाती कंडनसेशन अच्छे से नहीं हो पाता हैं जबकि हिताची में कंडनसेशन अच्छे से होता हैं कूलिंग अच्छी रहती हैं|

प्रशन2)-नंबर एक एसी कंपनी कौन सी है?

उत्तर -जापान की डाईकिन कंपनी वर्ल्ड की नंबर एक एसी कंपनी हैं इसकी क्वालिटी कूलिंग बेहतरीन हैं|


निष्कर्ष -CONCLUSION 


उम्मीद है आपको यह 25 एयरकंडीशनर और रेफ्रीजिरेटर ब्रांड कैसे लगे|कुछ बेसिक जानकारी आपको कैसी लगी|मै चाहता हू आपको हमेशा सरल शब्दों में जानकारी दू उससे आपको फायदा पहुचे|

                                                    आपका......... मित्र 

                  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.